स्कूल संचालक को पीटा, VIDEO वायरल: स्कूल में बच्चों को प्रसाद बांटने से रोका तो, पिता-पुत्र ने घेरकर की मारपीट

Hindi NewsLocalMpGwaliorWhen The Children Were Stopped From Distributing Prasad In The School, The Father And Son Surrounded Them And Beat Them Up.

ग्वालियर3 घंटे पहले

महाराजपुरा पुलिस ने की कार्रवाई

ग्वालियर में घर के बाहर घूम रहे स्कूल संचालक के साथ एक पिता-पुत्र द्वारा मारपीट करने का VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया है। बताया जा रहा है कि रात को खाना खाने के बाद जब स्कूल संचालक घर के बाहर घूम रहा था तभी पिता-पुत्र ने संचालक को घेर लिया जमकर मारपीट कर वहां से भाग निकले। वही मारपीट की यह घटना पास ही एक घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसकी शिकायत स्कूल संचालन थाने पहुंचकर पुलिस से की पुलिस ने स्कूल संचालक की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी इलाके में रहने बाले स्कूल संचालक बृजेश चतुर्वेदी रात को खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर घूम रहे थे तभी पास ही में रहने वाले पिता प्राण सिंह और पुत्र बेटू सिंह वहीं आए और स्कूल संचालक बृजेश चतुर्वेदी की जमकर मारपीट करने लगे। हंगामे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए के बाद लोगों ने पिता-पुत्र और स्कूल संचालक का बीच बचाओ करके दोनों को अलग-अलग करा दिया। पता चला है कि कुछ दिनों पहले पिता-पुत्र ने स्कूल संचालक के स्कूल में उनकी बिना अनुमति के बच्चों को प्रसाद बांटा था। मना करने पर स्कूल संचालक और पिता पुत्र के बीच कुछ विवाद हो गया था। इसी का बदला लेने के लिए पिता पुत्र ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर वहां से भाग निकले। मारपीट की यह घटना पास के ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद स्कूल संचालक ने हजीरा थाने पहुचकर मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने स्कूल संचालक की शिकायत पर मारपीट करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना

हजीरा थाने के सीएसपी रवि भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने विवाद के चलते एक स्कूल संचालक के साथ पिता पुत्र ने घर के बाहर मारपीट की है। मारपीट का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। फिलहाल स्कूल संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पिता पुत्र की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!