खरगोन4 घंटे पहले
कॉपी लिंक
शिक्षा विभाग, जनजाति कार्य विभाग और सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत आने वाली स्कूलों में निर्धारित समय पर स्कूलें खोलने और शिक्षकों की उपस्थिति के लिए सार्थक पोर्टल पर उपस्थिति अनिवार्य की है। पोर्टल पर उपस्थिति की समीक्षा टीएल बैठक में की गई। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सोमवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पूरे मामले की जानकारी ली।
इस संबंध में डीपीसी केके डोंगरे ने बताया कि 29 जुलाई को 45 प्रतिशत शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। जबकि अभी तक तीनों विभाग के अमले में 78 प्रतिशत ने ऐप डाउनलोड किया गया है। डोंगरे ने बताया कि नेटवर्क विहीन क्षेत्रो में समस्या है। इस कारण उपस्थिति दर्ज नहीं करा पा रहे हैं। कलेक्टर कुमार ने निर्देश दिए कि ऐसे शेडो एरिया की सूची दे जहां नेटवर्क नहीं है। जहां नेटवर्क नहीं है। वहां के अमले की उपस्थिति के लिए पृथक से सिस्टम विकसित करेंगे। उपस्थिति के सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग की भी जानकारी ली गई। डीपीएम मनीष भद्रवाले ने कहा कि जो ऐप पर उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहा है। उनका वेतन रोकने के पूर्व में ही निर्देश जारी किए गए है। कलेक्टर कुमार ने शाम तक कितने डॉक्टर या अन्य अमले का वेतन रोका गया है। उसकी जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
पीएचई कार्यपालन यंत्री बैठक से रही नदारद
टीएल बैठक के दौरान तिरंगा अभियान के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी देते समय लोक स्वास्थ्य विभाग की कार्यपालन यंत्री मंजू सिंह अनुपस्थित रही। कलेक्टर कुमार ने अपर कलेक्टर जेएस बघेल को शोकाज नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया है।
खाद की कालाबाजारी रोकने में कृषि विभाग निभाए भूमिका
बैठक के दौरान कलेक्टर कुमार ने कृषि उपसंचालक एमएल चौहान को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद की कालाबाजारी रोकने में कृषि विभाग अपना योगदान दे। अब अगर कालाबाजारी की शिकायत आती है तो विभाग के एसएडीओ पर कार्रवाई की जाएगी।
स्कूलों में 45 मिनट का विशेष सत्र तिरंगे के लिए तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर डीपीसी डोंगरे ने बताया कि स्कूलों में प्रतिदिन 45 मिनट देश के तिरंगे पर केंद्रित एक सत्र लिया जाएगा। कलेक्टर कुमार ने निर्देश दिए कि इस सम्बंध में शिक्षकों को 1 पेज में सारगर्भित जानकारी बनाकर दे जो छात्रों को बता सके। कलेक्टर श्री कुमार ने हर घर तिरंगा अभियान की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान हर एक विभाग को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे है। तिरंगा विक्रय व वितरण केंद्र को लेकर निर्देश दिए कि हर गांव में केंद्र बनाए जाएं। पूरे जिले में 2 हजार विक्रय केंद्र स्थापित किए जायेंगे। बैठक में कलेक्टर कुमार ने जनपद सीईओ और सीएमओ को निर्देश दिए कि 4 अगस्त को होने वाले सम्मिलन सभी नवनिर्वाचित पंच सरपंच को भी तिरंगा अभियान की जिम्मेदारी सौंपे। उनके साथ बैठक कर सचिवों और जीआरएस को भी अवगत कराएं।
खबरें और भी हैं…