खरगोन के रामनवमी दंगे में शामिल अपराधी गिरफ्तार: पुलिस पर हमला कर हुआ था फरार, पुलिस ने 1 साथी सहित इंदौर से पकड़ा, 10 हजार था इनाम

Hindi NewsLocalMpKhargoneWas Absconding After Attacking The Police, The Police Caught 1 Partner From Indore, Reward Was 10 Thousand

खरगोन27 मिनट पहले

कॉपी लिंक

खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी पर हुए दंगों के इनामी अपराधी वलीअल्लाह और उसे संरक्षण देने वाले सादिक़ शेख़ को खरगोन पुलिस ने रविवार को इन्दौर से गिरफ्तार कर लिया है। खरगोन पुलिस ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की।

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में बलवा, मारपीट आगजनी और पुलिस अभिरक्षा में पुलिस पर हमला करने के अपराध दर्ज थे। ओरोपी वलीअल्लाह पिता नसरूल्लाह खान( 28) निवासी मोहन टॉकीज के पास कुम्हार बाड़ा और सादिक शेख़ ​​​​​​​पिता अब्दुल ख़ालिक शेख (43) निवासी मकान नंबर 211 ग्रीन पार्क कॉलोनी थाना चन्दन नगर इन्दौर कई महीनों से फरार था। आरोपी पर 10,000 रुपए का नगद ईनाम भी घोषित किया था। एसपी सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और एसडीओपी खरगोन राकेश मोहन शुक्ल के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी को हिरासत में लिया गया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!