ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत: नर्मदापुरम में धान के खेत में फंसा ट्रैक्टर पलटा, 1 घंटे दबा रहा युवक

नर्मदापुरम39 मिनट पहले

कॉपी लिंकमिथलेश गिरी गोस्वामी। - Dainik Bhaskar

मिथलेश गिरी गोस्वामी।

नर्मदापुरम के सोहागपुर के पास माछा गांव में खेत में फंसे ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई। करीब एक घंटे तक 27 साल का युवक दबा रहा। जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। हादसा रविवार देर शाम को माछा गांव में धान के खेत में हुआ। परिजन और ग्रामीणों में दूसरे ट्रेक्टर की मदद से पलटे ट्रेक्टर को हराकर युवक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचे। डाक्टर ने मृत घोषित किया। पुलिस में मर्ग कायम किया।

पुलिस के मुताबिक मृतक मिथलेशगिरी गोस्वामी (27) निवासी माछा है। रविवार शाम को प्रकाश राय के खेत में ट्रेक्टर फंसा था। जिसे निकालने के लिए मिथलेश को बुलाया गया।

मिथलेश ट्रेक्टर निकालने की कोशिश कर रहा था कि अचानक ट्रेक्टर पलट गया। मृतक के चचेरे भाई राकेश गोस्वामी ने बताया मिथलेश का एक बेटा और 2 माह की बेटी है। पुलिस ने मर्ग कायम किया। सोमवार को पोस्ट मार्टम के बाद गांव में अंतिम संस्कार हुआ।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!