बुरहानपुर (म.प्र.)20 मिनट पहले
कॉपी लिंक
ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना को लेकर सोमवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत से मुलाकात की। दिल्ली में हुई इस मुलाकात में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस शामिल रहे। इस दौरान सांसद, पूर्व मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को क्षेत्र की जीवन रेखा ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना की विस्तृत जानकारी दी। पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा यह वृहद जल पुनर्भरण योजना मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण योजना है। इससे क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। केंद्रीय मंत्री ने विभागीय बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया।
357788 हेक्टेयर भूमि रिचार्ज का प्लान
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने बताया विगत दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना को लेकर चिंता जताई गई थी। इसके अलावा मंत्रालय को पहले भी भेजे गए पत्र में सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स की तरफ रसे इसकी फिलिब्लिटि को मान्यता दे दी गई है। डीपीआर भी लगभग तैयार है।
अर्चना चिटनिस ने आगे बताया कि प्रकृति में एक विकृति के चलते यहां इसे तकनीकी तौर पर बजाडा झोन कहा गया है। देश और दुनिया की अपने आप में एक अद्भुत और वृहद भूजल पुर्नभरण का यह एक पायलट प्रोजेक्ट होगा। जिसके तहत 357788 हेक्टेयर भूमि रिचार्ज होगी। तेज गति से गिरते जलस्तर का यह एक दूरगामी समाधान है। केंद्रीय मंत्री से मांग की गई कि ताप्ती मेगा रिचार्ज के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र दोनों राज्यों का समन्वय.सामंजस्य स्थापित करते हुए इस योजना को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाना होगा। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने आश्वासन देते हुए जल्द तारीख निर्धारित कर बैठक आयोजित करने की बात कही।
मप्र महाराष्ट्र दोनों को होगा फायदा
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा माननीय मंत्री जी से बात सकारात्मक रही है। ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना के क्रियान्वयन होने से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण योजना होगी। इससे क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। निश्चित ही सभी के सामूहिक प्रयासों से इस परियोजना को शीघ्र ही धरातल पर उतारने का काम करेंगे।
.
खबरें और भी हैं…