नगरीय निकायों के सम्मेलन को लेकर आदेश जारी: जिले के 7 नगरीय निकायों में इन तारीखों में आयोजित होगा सम्मेलन

खरगोन6 घंटे पहले

कॉपी लिंक

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के प्रथम सम्मेलन की तारीखें घोषित कर दी गई है। खरगोन जिले की 6 नगरीय निकायों में 10 अगस्त को 4 निकायों और 12 अगस्त को 2 निकायों का प्रथम सम्मेलन सम्बन्धित निकायों में ही आयोजित होगा।

इस संबंध में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आदेश जारी कर दिए है। आदेशानुसार 10 अगस्त को सनावद, कसरावद, करही पाडलिया खुर्द और बिस्टान में 12 अगस्त को खरगोन और बड़वाह नगर पालिका का सम्मेलन होगा। सम्मेलन के पीठासीन अधिकारी सम्बंधित नगरीय निकाय के एसडीएम होंगे। जबकि खरगोन नगर पालिका के पीठासीन अधिकारी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और बिस्टान नगर परिषद के डिप्टी कलेक्टर ओमनारायण सिंह होंगे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!