पन्ना अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर का VIDEO: ऑपरेशन के लिए मरीज के परिजनों से रुपए लेने का मामला, सिविल सर्जन बोले- जांच कराएंगे

Hindi NewsLocalMpPannaMoney Taken From The Relatives Of The Patient For The Operation, The Civil Surgeon Said Will Get The Investigation Done

पन्ना35 मिनट पहले

पन्ना जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डाॅक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉक्टर स्वर्णिमा उपाध्याय मरीज का ऑपरेशन करने के लिए रुपए लेती दिखाई दे रही है। महिला डॉक्टर एक मरीज के परिजन से पैसे ले रही है।और फिर मरीज का ऑपरेशन करने के लिए तैयार हो रही है।

मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी: सिविल सर्जन

मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. एलके तिवारी का कहना है कि इस वीडियो का पूरी तरह से निरीक्षण करेंगे और ऐसा लगता है कि हमारे यहां से कोई डॉक्टर इनवॉल्व है तो उसकी सूक्ष्म और विस्तृत जांच कराई जाएगी। अगर वह दोषी पाया जाता है तो शासन के नियमों के तहत जो भी दंड का प्रावधान है वह दिया जाएगा।

साल 2016 से जिला अस्पताल में पदस्थ

जानकारी के मुताबिक पन्ना जिला अस्पताल में पदस्थ्य डॉक्टर स्वर्णिमा उपाध्याय सीएमएचओ डॉ. वीएस उपाध्याय की बेटी है।स्वर्णिमा उपाध्याय कुछ साल पहले एमबीबीएस करके डॉक्टर बनी है। वह 2016 से पन्ना जिला अस्पताल में पदस्थ हैं। हालांकि, दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!