भोपाल13 मिनट पहले
बैरसिया नगर पालिका में अध्यक्ष का चुनाव 4 अगस्त को होगा। नगर पालिका के 18 वार्डो के चुनावों में बीजेपी के नौ पार्षद जीते वहीं कांग्रेस के 4 और चार निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ एक एनसीपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। नगर पालिका अध्यक्ष बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस निर्दलीय पार्षदों को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय पार्षद बने राधेश्याम पटेल ने बीजेपी का दामन थाम लिया। पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौड़ की मौजूदगी में राधेश्याम पटेल ने भाजपा ज्वाइन कर ली। अब बीजेपी के अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है।
पूर्व विधायक की बहू का अध्यक्ष बनना तय
बैरसिया नगर पालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव गुरूवार 4 अगस्त को होगा। निर्दलीय पार्षद के बीजेपी में आने के बाद अब भाजपा का अध्यक्ष बनना तय है। सूत्रों की मानें तो पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह की बहू तनुश्री कुलदीप सिंह राठौड़ को अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। बैरसिया विधायक विष्णु खत्री कहते हैं चुनाव परिणाम से यह तय हो गया था कि जनता ने भाजपा को बहुमत दिया है। कुछ हमारे साथी निर्दलीय भी जीतकर आए हैं। निर्दलीय पार्षदों के साथ कुछ दूसरे राजनैतिक दल के पार्षदों ने भी बीजेपी को समर्थन देने का आश्वासन दिया है। अध्यक्ष के नाम का फैसला पार्टी तय करेगी। अध्यक्ष का नाम भी जल्द सामने आ जाएगा।
बीजेपी में शामिल हुए निर्दलीय पार्षद राधेश्याम पटेल
इंजीनियर बनेगी बैरसिया की अध्यक्ष
बैरसिया नगर पालिका में अध्यक्ष की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं तनुश्री राठौड़ ने भोपाल के आरजीपीवी से कम्प्यूटर साइंस में बीई किया है। बैरसिया नगर पालिका के 18 पार्षदों में चार पार्षद मात्र साक्षर हैं। बैरसिया नगर पालिका में नौ महिलाएं पार्षद चुनकर आईं हैं। वार्ड 13 की कांग्रेस पार्षद भाग्यश्री-चंचल खत्री ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।
बैरसिया नगर पालिका में वार्ड वार जीते उम्मीदवार
वार्ड नंबरपार्षद का नामपार्टीशिक्षासंपत्तिजीत का अंतर1गंगा बाई- तखत सिंह कुशवाहाभाजपासाक्षर2 लाख 57 हजार2822कुसुम -रवि करोसियाकांग्रेससाक्षर2 लाख 69 हजार3443हरिनारायण कुशवाहभाजपा10 वीं पास1 लाख 50 हजार1284संजय कुशवाहभाजपा10 वीं पास1 लाख 40 हजार2995
राधेश्याम पटेल
निर्दलीयबीए पास40 लाख 85 हजार2596नंदना-विजय सोनीभाजपा12 वीं पास51 लाख 7 हजार1117सबाना- शोएब कुरैशीएनसीपीएमए पास5 लाख 45 हजार168तनुश्री – कुलदीप सिंह राठौड़भाजपाबीई8 लाख 55 हजार3399नीरज नामदेवनिर्दलीयग्रेजुएटकुछ भी नहीं610सुनील खटीकभाजपा11वीं पासकुछ भी नहीं14111नीलम-आकाश यादवभाजपासाक्षर2 लाख 51 हजार20212पूनम -राजेश कुशवाहनिर्दलीय8वीं पासकुछ नहीं8013भाग्यश्री- चंचल खत्रीकांग्रेसबीएससी3 लाख61414कमलेश कुशवाहभाजपाबीसीए2 करोड35715पप्पी-प्रेम यादवकांग्रेससाक्षर6 लाख 51 हजार9516नितिन जैन (टिक्कू)निर्दलीयबीएडेढ़ करोड5517सुनीता-रामगोपाल गुप्ताकांग्रेस12वीं पास9 करोड 58 लाख19718रणधीर सिंह राजपूतभाजपा9वीं पास86 लाख137
दूसरे वार्डों से लड़कर जीते
बैरसिया नगर पालिका में कुछ ऐसे भी पार्षद चुनकर आए हैं। जो किसी दूसरे वार्ड में रहते हैं। और वे दूसरे वार्ड से चुनाव लड़कर जीते हैं। वार्ड नंबर 5 में वार्ड 2 के रहने वाले राधेश्याम कुशवाह ने कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और 259 वोट से जीते हैं। वार्ड नंबर 7 में वार्ड नंबर 10 की रहने वाली सबाना शोएब कुरैशी ने निर्दलीय परबीन बी पप्पू मियां को 16 वोट से हराया। भाजपा प्रत्याशी नगमा शानू अंसारी सिर्फ 100 वोट पाकर चौथे नंबर पर रहीं। वार्ड नंबर 9 में निर्दलीय उम्मीदवार नीरज नामदेव ने निर्दलीय प्रत्याशी अवधेश प्रजापति को मात्र 6 वोट से हराया। भाजपा प्रत्याशी संजीव कुशवाह तीसरे नंबर पर रहे। वार्ड 11 में वार्ड नंबर 12 की रहने वाली नीलम आकाश यादव ने भी 202 जीत हासिल की है।
खबरें और भी हैं…