भाजपा जिला अध्यक्ष और बागी प्रत्याशी में छिड़ी बहस: प्रत्याशी विक्रम सिंह बोले- मैं बिकाऊ नहीं हूं, पार्टी कर्यकर्ता हूं, जियूंगा मरूंगा भाजपा के साथ

छतरपुर (मध्य प्रदेश)6 मिनट पहले

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी से बागी प्रत्याशी उमा बुंदेला के पति इंद्र विक्रम सिंह का भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह से बहस का वीडियो सामने आया है। जिसमें वे अध्यक्ष से कह रहे हैं कि मैं बिकाऊ नहीं हूं, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, आपने जो मेरे साथ किया वह अच्छा नहीं था, जियूंगा तो भाजपा में मरूंगा तो भाजपा में ही, आप हमें भूल नहीं सकते।

भाजपा के पूर्व सांसद और जिलाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह बुंदेला के भाई इंद्र विक्रम सिंह की पत्नी उमा इंद्र विक्रम सिंह छतरपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार थीं।1 दिन पहले विद्या हरिओम अग्निहोत्री ने आकर बाजी पलट दी। भाजपा ने उमा इंद्र विक्रम की जगह विद्या हरिओम अग्निहोत्री को प्रत्याशी घोषित कर दिया था। जिसमें विद्या को 14 मत और उमा को 8 मत प्राप्त हुए थे।

ऐसे में आरोप लग रहे हैं कि भाजपा ने सहकारिता माफिया को अचानक अपना प्रत्याशी घोषित कर करोड़ों का लेनदेन कर भाजपा के पुराने कार्यकर्ता को दरकिनार कर दिया। अगर ऐसा है तो यह पार्टी स्तर पर जांच का विषय है कि अगर इस तरह का लेनदेन हुआ है तो प्रदेश बीजेपी संगठन खामोश नहीं रहेगा।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!