Hindi NewsLocalMpGwaliorCongress Mayor Will Take Oath After 57 Years, Many Ministers former Ministers Will Be Witnesses Of The Historic Moment
ग्वालियर16 मिनट पहले
नए सदस्यें के लिए नगर निगम परिषद सज धजकर तैयार है
सोमवार को ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी अटल सभागार में वो पल ऐतिसाहिक पल होगा जब नवनिर्वाचित महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ग्वालियर के मेयर के रूप में शपथ लेंगी। इसके साथ ही 57 साल से इस पद पर भाजपा के कब्जे का इतिहार बदल जाएगा। इस ऐतिसाहिक पल के गवाह बनने के लिए ग्वालियर के सभी मंत्री, पूर्व मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर को न्यौता दिया गया है।
कांग्रेस ने तो इस पल को लाइव टेलेकास्ट करने तक की मांग की है। इस शपथ ग्रहण में शामिल होने सदन के नेता प्रतिपक्ष लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह सोमवार दोपहर ग्वालियर पहुंच जाएंगे।ग्वालियर के लोगों ने जो सोचकर कांग्रेस की डॉ. शोभा सिकरवार को महापौर के लिए बहुमत दिया था वो एेतिहासिक पल सोमवार को पूरा होगा। सोमवार (एक अगस्त) को महापौर और 66 वार्ड से जीते भाजपा-कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 17 ख के अनुसार महापौर व प्रत्येक पार्षद को निगम के पहले सम्मेलन में सभापति के चुनाव में भाग लेने या अपना पद ग्रहण करने के पहले कलेक्टर के समक्ष निर्धारित प्रारूप में शपथ या प्रतिज्ञान पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य है। इससे स्पष्ट है कि सम्मेलन से पहले नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ पर हस्ताक्षर करना जरूरी है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने रविवार शाम को तैयारियों को आखिरी रूप दिया है।कांग्रेस के लिए ऐतिहासिल पल, कई दिग्गज बनेंगे गवाह- ग्वालियर में 57 साल से लगातार भाजपा के महापौर बन रहे थे, लेकिन अब जाकर कांग्रेस ने भाजपा की किलेबंदी को ध्वस्त किया है। सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण को कांग्रेस ऐतिहासिक बनाना चाहती है। पहले कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमल नाथ व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में आने की खबर थी, लेकिन अभी उनका आना कैंसल हो गया है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह दोपहर 3 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व मंत्री व विधायक व पूर्व विधायक शपथ ग्रहण में शामिल रहेंगे।11-11 के ग्रुप में शपथ लेंगे पार्षदशपथ ग्रहण समारोह में सभी 66 वार्ड के पार्षद 11-11 पार्षदों के समूह में शपथ लेंगे। जिसके बाद 5 अगस्त को परिषद का पहला सम्मेलन होगा। जो पार्षद शपथ ले चुके होंगे वही वोट डाल पाएंगे। इसलिए शपथ ग्रहण समारोह में सभी 66 वार्ड के पार्षद शामिल होंगे।मेयर की MIC में इनको मिल सकती है जगह- कांग्रेस की मेयर की मेयर इन काउंसिल में कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षदों को जगह मिलेगी। कांग्रेस के 26 में से 24 पार्षद पहली बार चुनाव जीते हैं। सिर्फ दो पार्षद विनोद यादव उर्फ माटू व उपासना सिंह ही दूसरी बार जीतकर आए हैं। इनका MIC में आना लगभग तय है। इसके अलावा कांग्रेस के पार्षद अवधेश कौरव मेयर पति विधायक सतीश के करीबी हैं। इसके अलावा वार्ड-19 से भाजपा के बागी बलवीर तोमर इस बार कांग्रेस से जीते हैं उनका भी नाम देखने को मिल सकता है। इसके साथ-साथ 6 निर्दलीयों में से 4 या 5 MIC में जगह ले सकते हैं।
खबरें और भी हैं…