रायसेन कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक: सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण करने के दिए निर्देश

रायसेन31 मिनट पहले

कॉपी लिंक

रायसेन सोमवार को टीएल बैठक में कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए। सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों तथा विभागीय लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान विभागवार लंबित सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की तथा जिला अधिकारियों से शिकायत के निराकरण के लिए की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेते हुए अधिकारी शिकायतकर्ता से बात करें तथा निराकरण हेतु की जा रही कारवाई से अवगत कराएं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत अटेण्ड किए बिना अगले स्तर पर प्रेषित नहीं होनी चाहिए। शिकायत प्राप्त होते ही उसके निराकरण हेतु कार्यवाही प्रारंभ की जाए। कलेक्टर ने जिले में अंकुर अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि 5 अगस्त को सम्पूर्ण जिले में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।

इसके लिए माइक्रो प्लान बनाते हुए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ ही वायुदूत एप पर पंजीयन तथा पौधारोपण की फोटो अपलोड करना भी जरूरी है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को उनके अधीनस्थ सभी शासकीय सेवकों को अपने-अपने क्षेत्रों में वृहद स्तर पर पौधारोपण कराने के लिए कहा। साथ ही विभिन्न संगठनों, संस्थाओं तथा लोगों को इस अभियान से जोड़ने के भी निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!