Hindi NewsLocalMpAlirajpurThe Incident Of Jobat Bori Road, After First Aid, Died While Being Taken To Baroda In Critical Condition
आलीराजपुर40 मिनट पहले
कॉपी लिंक
जोबट थाना अंतर्गत जोबट-बोरी रोड पर लूट के इरादे से एक दंपत्ति से मारपीट की गई। घटना रविवार रात की है। इस दौरान ग्राम काकुंड के पास बलेड़ी निवासी दंपत्ति से कुछ बदमाशों ने लूट के इरादे से मारपीट की है।
घटना में महिला सुशीला (32 वर्ष) गंभीर घायल हो गई थी। जिसे जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बड़ौदा रैफर कर दिया गया था। अब जानकारी सामने आई है कि महिला की रास्ते मे मौत हो चुकी है।
इस तरह की वारदात का यह पहला मामला नहीं है। इससे कुछ दिन पहले भी पत्नी के साथ जा रहे आलीराजपुर कोतवाली में पदस्थ एसआई कन्हैया लाल सिसोदिया से लूट की गई थी। इस दौरान लुटेरे उनसे पिस्टल छीनकर भाग गए थे। 4 वर्ष पहले बोरी थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक अरविंद सेन की भी इसी जगह पर सिर पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई थी।
खबरें और भी हैं…