विश्व स्तनपान सप्ताह: सीएमएचओ ने बताए मां के दूध के फायदे, कहा- नवजात शिशु को स्तनपान से एलर्जी, दस्त, सांस व दमा जैसी बीमारियों से मिलता है निजात

Hindi NewsLocalMpShahdolCMHO Told The Benefits Of Mother’s Milk, Said Breastfeeding Gives Relief To The Newborn From Diseases Like Allergies, Diarrhea, Respiratory And Asthma

शहडोल16 मिनट पहले

कॉपी लिंक

शहडोल के समस्त विकास खंडों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह चलाया जा रहा है। जिसमें में स्तनपान व शिशु स्वास्थ्य के संबंध में प्रदर्शन कर स्तनपान के महत्व बताकर माताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज सीएमएचओ आरएस पांडे की उपस्थिति में जिला अस्पताल के पीएनसी वार्ड में माताओं की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सीएमएचओ ने बताया कि, माताओं को स्तनपान कराने से स्वमेव परिवार नियोजित होता है। स्तनपान से न सिर्फ नवजात शिशु को फायदा होता है बल्कि उससे माँ को भी लाभ होता है। इससे गर्भवस्था के दौरान बढ़ा हुआ वजन भी कम होता है।

उन्होंने अपील करते कहा कि, स्तनपान को बढ़ावा देते हुए शिशुओं की प्राण रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएं। नवजात शिशु को सर्वप्रथम गाढ़ा पीला दूध अवश्य पिलाना चाहिए, उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है और बच्चा हृष्टपुष्ट होता है।

डॉ. पांडे ने स्तनपान से होने वाले फायदों को बतलाया व कहा कि, छः माह तक सिर्फ मां का दूध ही नवजात शिशु को देना चाहिए। उसके पश्चात ही पूरक आहार देना शुरू करना चाहिए। स्तनपान से मां को पूर्ण संतुष्टि होती है व बच्चों से लगाव पैदा होता है। स्तनपान ही बच्चे का सर्वप्रथम टीकाकरण है। कोरोना काल में शिशुओं के लिए स्तनपान सुरक्षा कवच का काम करता है।

सप्ताह के अन्तर्गत स्तनपान के संबंध में जिले के विकासखंड सोहागपुर, बुढ़ार, गोहपारु, जयसिंहनगर, ब्यौहारी में आयोजित बैठकों में मां की दूध की महत्ता को बताते हुए सही जानकारी, सहायक वातावरण और आत्मविश्वास ऐसे तत्व हैं। जो एक मां को सफलतापूर्वक स्तनपान कराने में सहायक होते हैं।

निचले स्तर तक स्तनपान के प्रचार-प्रसार की बात कही। नवजात शिशु को स्तनपान से एलर्जी, दस्त, सांस की तकलीफ, दमा जैसी बीमारी से निजात मिलती है। साथ ही स्तन केंसर से बचाव होता है। बच्चे के जन्म के बाद शीघ्र स्तनपान कराने से कई बीमारियों से निजात मिलती है।

इस दौरान उपस्थित महिलाओं को मां के दूध के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मां का पहला दूध बच्चे के लिए अमृत है। मां का दूध देने से दूध जल्दी उतरता है। उपस्थित माताओं, पोषण पुनर्वास केन्द्र से संबंधित कार्यकर्ता को सुझाव दिया गया कि, वो स्तनपान की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएं व उससे होने वाले फायदों से माताओं व बहनों को अवगत कराए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!