Hindi NewsLocalMpSagarThe Third Arm Of The Bridge Of Rahatgarh Bus Stand Will Be Built, New Overbridge Approved From Pilikothi To Nigam
सागर12 मिनट पहले
कॉपी लिंक
राहतगढ़ बस स्टैंड के ब्रिज की तीसरी भुजा बनेगी
शहर में 21 साल पहले बने राहतगढ़ बस स्टैंड रेलवे ओवर ब्रिज की डिजाइन में अब बदलाव होगामंत्री भार्गव के अनुरोध पर 1108 करोड़ के 5 काम स्वीकृत
शहर के एक मात्र ओवर ब्रिज पर ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए तीसरी भुजा भगवानगंज की ओर निकाली जाएगी। इसके लिए 20 करोड़ की मंजूरी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दे दी है। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि उन्होंने सिविल लाइन से मकरोनिया चौराहे तक 32.50 करोड़ और पीलीकोठी से नगर निगम ऑफिस तक 20.75 करोड़ के दो ओवर ब्रिज व सागर बायपास मार्ग के लिए 31 करोड़ की स्वीकृति भी दी है। इनके बनने से ट्रैफिक और सुगम होगा।
शहर में 21 साल पहले बने राहतगढ़ बस स्टैंड रेलवे ओवर ब्रिज की डिजाइन में अब बदलाव होगा। पहले यह ब्रिज राहतगढ़ बस स्टैंड से भगवानगंज और खुरई रोड दोनों ओर बनाया जाना था, लेकिन जमीन न मिलने और राजनीतिक दखल के कारण इसकी भुजा केवल खुरई रोड की ओर डायवर्ट की गई। हाल में ही इस ब्रिज का रिनोवेशन किया गया है। वहीं इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के यहां ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए चौड़ीकरण भी हुआ है। इसके बाद भी भगवानगंज सड़क तक पहुंचने के लिए वाहन चालकों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। अब यह समस्या ब्रिज की तीसरी भुजा के बनने के बाद हल हो जाएगी। ब्रिज से प्रतिघंटे रोजाना 2000 वाहन निकलते हैं।
ब्रिज की भुजा की इसलिए जरूरत
भगवानगंज की ओर जाने के लिए वाहनों को पहले खुरई रोड की ओर आना पड़ता है। यहां यू टर्न है।इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के यहां आखिरी पाइंट है, टर्न के दौरान ट्रैफिक बाधित होता है।भगवानगंज से खुरई रोड की ओर आने वाले वाहन ब्रिज से दिखाई नहीं देते हैं।
नौरादेही अभयारण में बनेगा 1008 करोड़ का एलिवेटेड कॉरिडोर
इंदौर में केंद्रीय मंत्री गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। पीडब्ल्यूडी मंत्री भार्गव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी से मैंने सड़कों और अधोसंरचना विकास को लेकर जो भी मांग की थी, उन्होंने उम्मीद से कई गुना दिया है। जिसमें रहली क्षेत्र में धार्मिक स्थल टिकीटौरिया में रोप-वे के लिए भी स्वीकृति दे दी है। वहीं रहली-जबलपुर मार्ग के नौरादेही अभयारण में 20 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण जिसकी अनुमानित लागत 1008 करोड़ रुपए है उसे स्वीकृत कर लिया है। वहीं छतरपुर के आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड़ तिराहा तक (दोनों तरफ) 90 करोड़ की लागत से ओवर निर्माण की मंजूरी दी है।
खबरें और भी हैं…