Hindi NewsLocalMpHardaAfter A Dispute With Her Husband, The Woman Living In The Maternal House Drank Insecticide, Said Was Worried About The Future Of The Children
हरदा19 मिनट पहले
कॉपी लिंक
हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र की ग्राम नांदरा में एक 25 वर्षीय महिला ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया। जिसे उसके परिजनों ने जिला अस्पताल में उपचार जारी है। जहर का सेवन करने वाली शकीला पति इमरान (25 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी इंदौर के खजराना क्षेत्र निवासी इमरान खान से वर्ष 2015 में हुई थी। जिससे उसके एक 7 साल की बेटी और एक 5 साल का बेटा है।
पति इमरान टाइल्स लगाने का काम करता है। बीते एक माह पहले पति ने किसी बात को लेकर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की थी। जिसके बाद वह अपने मायके गांव आकर अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। बीते एक माह के दौरान पति ने एक बार भी उससे और बच्चों से कोई बातचीत नहीं की है। वही, उसे अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ उनके भविष्य की चिंता सता रही थी।
इस बात को लेकर उसने मंगलवार सुबह अपने घर मे रखी जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि महिला के बयान दर्ज कर लिए गए है। उसका बयान के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
खबरें और भी हैं…