नक्सल क्षेत्र की पंचायत में समारोह: घुईटोला में सरपंच, उपसरपंच और पंचों को कलेक्टर ने दिलाई शपथ; कटंगी तक सड़क निर्माण की दी सौगात

Hindi NewsLocalMpBalaghatCollector Administered Oath To Sarpanch, Up Sarpanch And Panchs In Ghuitola, Gave The Gift Of Road Construction

बालाघाट13 मिनट पहले

कॉपी लिंक

बालाघाट बैहर विकासखंड की अतिनक्सल प्रभावित नवगठित पंचायत घुईटोला में मंगलवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। नवनिर्वाचित सरपंच, उप सरपंच व पंचों काे कलेक्टर डॉ.गिरीश मिश्रा ने शपथ्ज्ञ दिलाई। इसमें कान्हा नेशनल पार्क के संयुक्त निदेशक नरेश सिंह यादव भी शामिल हुए।

सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों को शपथ दिलाई गई कि वे पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत ग्राम के विकास के लिए कार्य करेंगे। गांव को साफ स्वच्छ बनाने के साथ ही ग्रामीण विकास योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने में मदद करेंगे।

ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

कलेक्टर ने कहा कि वे अपने गांव के विकास के लिए मिलकर काम करें। गांव को विकास के रास्ते पर आगे बढाएं। जिला प्रशासन उन्हें हर संभव मदद करेगा, कलेक्टर ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी पेंशन एवं वन अधिकार पट्टा संबंधी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। घुईटोला से कटंगी तक सड़क निर्माण के लिए भी राशि दी जाएगी। इस दौरान लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों से घुईटोला से कटंगी सड़क के लिए सर्वे किया गया।

मतदान के समय ग्रामीणों ने की थी मांग

पंचायत चुनाव के दौरान 25 जून 2022 को कलेक्टर व एसपी समीर सौरभ घुईटोला के मतदान केंद्र पहुंचे थे। ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की थी। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से घुईटोला से कटंगी सड़क बनाने की मांग की थी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!