नगर परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव: बनखेड़ी में 8 अगस्त को तय होगा कौन बनेगा अध्यक्ष

नर्मदापुरम35 मिनट पहले

कॉपी लिंक

नगर परिषद बनखेड़ी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनने का इंतजार खत्म हुआ। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए 8 अगस्त को होगा। कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चयन के लिए तारीख का ऐलान किया। बनखेड़ी नगर परिषद में नवनिर्वाचित पार्षदों का पहला सम्मेलन 8 अगस्त सोमवार को होगा।

पिपरिया एसडीएम नितिन टाले ने बताया कि सम्मेलन में नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा। इसको लेकर सभी जगह ओर निर्वाचित पार्षदों को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं।

5 अगस्त को सोहागपुर और 6 को इटारसी में होंगे चुनाव

जिले की दूसरी सबसे बड़ी नगर पालिका इटारसी में 6 अगस्त और नगर-परिषद सोहागपुर में 5 अगस्त को अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों में चुनाव को लेकर मंत्रणा जारी है। पार्षदों पर नजर रखी जा रहीं है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!