शाजापुर (उज्जैन)29 मिनट पहले
कॉपी लिंक
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को अपने घरों में तिरंगा ध्वज फहराने के लिए जागरूक करने तथा प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा पुलिस लाईन से बाइक रैली निकाली गई। रैली पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग फव्वारा चौक, नई सड़क,बड़ा चौक, छोटा चौक, किला गेट, महुपुरा, धोबी चौराहा, टंकी चौराहा से होकर पुलिसलाइन में समापन हुई।
रैली में जिप्सी पर सवार होकर निकले कलेक्टर
दिनेश जैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर भी सम्मिलित हुए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले की समस्त जनता से देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर-घर तिरंगा अभियान में अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराने एवं हर घर तिरंगा अभियान को पूर्णरूपेण सफल बनाने हेतु अपील की।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेज सिंह बघेल, जिला जेल अधीक्षक गोपाल सिंह गौतम, होमगार्ड सेनानी विक्रम सिंह मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, कार्यपालन यंत्री केसी भूतड़ा (पीआईयू), एसडीओपी दीपा डोडवे, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, कोतवाली थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा, लालघाटी थाना प्रभारी केके चौबे एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं…