लोधीखेड़ा में बुधवार को बंद रहेगा बाजार!: पुलिया निर्माण को लेकर व्यापारी ने बुलाया बंद, सभी प्रतिष्ठानों में लटका रहेगा ताला, प्रशासन अलर्ट

छिंदवाड़ा2 घंटे पहले

कॉपी लिंक

सौसर तहसील अंतर्गत आने वाले लोधीखेड़ा में बुधवार को सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। दरअसल लोधी खेड़ा और रंगारी पुलिया के निर्माण कार्य अधूरा पड़े रहने से इस क्षेत्र में आवागमन करने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते सभी व्यापारियों ने एकजुटता के साथ अपनी मांग को लेकर बुधवार को बाजार बंद रखने का आवाहन किया है और बंद बुलाया है।

बाजार बंद को सफल बनाने के लिए सभी व्यापारियों ने एकजुटता के साथ रणनीति तैयार की है वही सभी ने मंगलवार को लोधीखेड़ा के व्यापारियों संगठन द्वारा प्रशासन के नाम सौसर श्रेयांस कुमट को ज्ञापन सौंपकर बाजार बंद करने अवगत कराया ।

इस दौरान जानकारी में व्यापारी संगठन की और से कपड़ा व्यापारी राज कुमार जैन, किराना व्यापारी रामसेवक गुप्ता ने बताया कि विगत एक वर्ष पूर्व लोधीखेड़ा और रंगारी ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाला कन्हान नदी का पुलिया भारी बारिश के चलते श्रतिगस्त होकर बह गया था।

उद्योग हो गए चौपट, नहीं हो रहा व्यापार

जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का लोधीखेड़ा नगर और रेमंड स्थित एनएच मार्ग से टूट गया ऐसे में नगरीय क्षेत्र में लोगो का आवागमन नही होने के कारण व्यापारियों का बाजार कारोबार पूर्णत ठप हो गया।

पूर्व में व्यापारियों द्वारा पुलिस निर्माण की मांग को लेकर प्रशासन को अवगत कराया था, लेकिन आज तक पुलिस निर्माण कार्य में कोई सुधार नहीं आया जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो और लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिया निर्माण की रखी मांग

पारियों ने प्रशासन से मांग कि पुलिया निर्माण कार्य जल्द शुरू कर वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के पैदल और दुपहिया वाहन आवागमन के लिया जल्द व्यवस्था बनने की मांग की गई और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई । अचानक व्यापारियों द्वारा लोधीखेड़ा का बाजार बंद करने के आवाहन पर पुलिस प्रशासन शांति सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्णत अलर्ट दिया ।

आवागमन में हो रही परेशानी

जानकारी में बता दे की लोधीखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र जुड़ा नगर है जहा के बाजार से दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र जुड़े है।लेकिन एक वर्ष से पुलिया निर्माण कार्य शुरू नही होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मूलभूत सुविधा के लिया घोटी बेरडी मार्ग से 20 किलो मीटर दूर सौसर आना पढ़ता है जिस कारण लंबित पुलिया निर्माण कार्य की मांग को लेकर व्यापारी ने बाजार बंद रख विरोध प्रदर्शन करने की बात कही।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!