10वीं की छात्रा की एक्सीडेंट में मौत: ट्यूशन से घर लौटते समय चालक ने मारी टक्कर, पिकअप वाहन पुलिया में गिरा; आरोपी फरार

Hindi NewsLocalMpBalaghatWhile Returning Home From Tuition, The Driver Collided, The Pickup Vehicle Fell Into The Culvert; Accused Absconding

बालाघाट38 मिनट पहले

कॉपी लिंक

बालाघाट नगर मुख्यालय से महज 8 किमी दूर ग्राम खुटिया निवासी एक छात्रा की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह खुटिया के नाले के पास हुई। 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी।

संगीता पिता भुनेश्वर कश्यप अपनी साइकिल से घर जा रही थी। इसी दौरान पुलिया के पास सामने आ रहे पिकअप वाहन के चालक ने छात्रा को जोर से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में पिकअप पुलिया के नीचे गिर गई। दुर्घटना के बाद से चालक मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की। इस दौरान ग्रामीणों और छात्रा के परिजनों का आक्रोश भी देखने मिला। मार्ग पर अभी भी भारी संख्या में ग्रामीण जमा हैं। बता दें, एक दिन पहले ही सोमवार सुबह रामपायली के गांव कोथूरना में ईंट से भरे ट्रैक्टर चालक ने स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा को रौंद डाला था।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!