ईरानी महिला-पुरुष पर सिरोंज में FIR: 25 जुलाई को खत्म हो चुका टूरिस्ट वीजा, एक माह पहले आए थे इंडिया

सिरोंज10 मिनट पहले

कॉपी लिंक48 हजार रुपए और अंगूठी झपटकर भागने का मामला।

विदिशा जिले के सिरोंज में ज्वैलर्स की दुकान से 48 हजार रुपए झपट कर भागने की घटना को लेकर ईरानी महिला-पुरुष पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना सोमवार शाम को हुई थी। इसके बाद मंगलवार को विदिशा में इनसे पूछताछ चलती रही। चूंकि, पकड़े गए अलीरेजा घोरबान अली और रुखसारेह इब्राहिम ईरानी, फारसी और अरबी ही समझते हैं इसलिए इनसे भोपाल से ट्रांसलेटर बुलवाकर विदिशा में दिन-भर पूछताछ की गई।

रात 1 बजे दर्ज किया मामला

छानबीन के बाद मंगलवार की रात एक बजे सिरोंज थाने में दोनों महिला-पुरुष के खिलाफ धारा-380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, दोनों को अभी विदिशा में ही पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। ये लोग एक माह के टूरिस्ट वीजा पर आए थे। उनका टूरिस्ट वीजा 25 जुलाई को समाप्त हो चुका है।

भाेपाल से पकड़ी गई कार

इधर, ईरानी महिला-पुरुष जिस कार से सफर कर रहे थे वह भोपाल से पकड़ ली गई है। उस कार का ड्राइवर भी ईरानी है। वह अक्सर भारत आता रहता था। इन तीनों की हाई लेवल की जांच चल रही है। ईरानी दूतावास से सूचना मांगी गई है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी किया था ट्वीट

बता दें कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इनको संदिग्ध कहा था। उन्होंने मामले को लेकर अपने टि्वटर अकाउंट पर मंगलवार को 11.32 मिनट पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि विदिशा पुलिस ने सिरोंज से दो संदिग्ध विदेशियों को हिरासत में लिया है। संदिग्धों के पास से ईरान का पासपोर्ट मिला है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!