खाटू श्याम से लौटते समय हादसा, केबल संचालक की मौत: मां का इकलौता सहारा था, दोस्त की पत्नी के उपसरपंच बनने की खुशी में गए थे दर्शन करने


Hindi NewsLocalMpIndoreWas The Only Support Of The Mother, Went To See The Friend’s Wife In The Joy Of Becoming The Deputy Sarpanch

इंदौर36 मिनट पहले

इंदौर के भैरव घाट के पास मंगलवार देर रात एक हादसे में बड़वाह के केबल संचालक की मौत हो गई। वहीं उसके चार दोस्त घायल हो गए। बताया जाता है कि रात में कार ट्रक से टकराकर पेड़ में जा घुसी थी। जिसमें चालक के पास बैठे केबल संचालक ने दम तोड़ दिया। वहीं कार चला रहा युवक और पिछली सीट पर बैठे तीन अन्य दोस्त घायल हो गए। चारों दोस्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

सिमरोल पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात दो से तीन बजे की है। सिमरोल घाट पर कार नंबर MP09CN6295 के ट्रक से टकराने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पहुंची तब तक कपिल लश्करी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि कार चला रहा अरविन्द्र ठाकुर, हिमांशु पुत्र अशोक राठौर, निलेश तिवारी और सुनील पुत्र मनोहर मौर्य घायल पड़े थे। पुलिस ने सभी को बाहर निकालकर इंदौर एमवाय अस्पताल भेजा।

पत्नी के उप संरपच बनने पर पहुंचे थे खाटू श्यामपुलिस के मुताबिक निलेश तिवारी की पत्नी सुषमा कुछ दिन पहले उप सरपंच का चुनाव जीती थी। इस खुशी में निलेश अपने दोस्तों के साथ खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने गए थे। दो दिन पहले सोमवार को वे रवाना हुए थे और मंगलवार देर रात बड़वाह के लिए लौट रहे थे। रात में हादसे के एक घंटे पहले ही परिवार से उनकी बात हुई थी। उन्होंने कुछ देर में घर पहुंचने का कहा था।

मां का इकलौता सहारा चला गयाकपिल के पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी दो बहनें थी। जिनकी भी शादी हो चुकी है। कपिल केबल संचालक था। वह अपनी मां का इकलौता सहारा था। पुलिस के मुताबिक हिमांशु कूरियर का काम करता है। वहीं सुनील पंचायत में नौकरी करता है। अरविंद ओर निलेश भी निजी काम से जुड़े हुए हैं। परिवार ने सभी को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!