हरदा7 मिनट पहले
मंगलवार रात को शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मानपुरा में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने वार्ड नं 14 की कांग्रेस पार्षद जेबुन्निसा पटेल के पति और पूर्व पार्षद मून्ना पटेल, उनके बेटे सहित अन्य लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पूर्व पार्षद मुन्ना पटेल ने कहा कि मुझ पर लगे आरोप गलत हैं। घटना वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे और मौजूद लोगों से पता करने पर सच सामने आ जाएगा। उधर मंगलवार रात को एक पक्ष आदिल पिता मोहम्मद जुबेर (35) की शिकायत पर पूर्व पार्षद मून्ना पटेल, शफीक, कासिम, मन्नी पटेल, इरफान, शकील, यूसूब के खिलाफ धारा 452, 341, 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज कर लिया है। उधर पूर्व पार्षद मुन्ना पटेल ने पुलिस पर उनकी ओर से एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू का कहना है कि दूसरे पक्ष से भी शिकायती आवेदन मिला है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना में घायल आदिल और उसकी मां को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घायल महिला का आरोप पूर्व पार्षद, उसके बेटे और भतीजे ने की मारपीटमारपीट की घटना में घायल शाहजहां बानो उम्र 59 ने बताया कि मून्ना पटेल का बेटा हमारे घर के सामने आकर गाली गलौज कर रहा था। जब हम रिपोर्ट लिखाने थाने जा रहे थे, उस दौरान मुन्ना पटेल ने हमारी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी। उनके बेटे और भतीजे ने हमारे साथ मारपीट की, जिससे हाथ मे चोट लगी है। उनका आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद से ही पार्षद का बेटा लोगों को ताने मारता रहता है।
पूर्व पार्षद का कहनापूर्व पार्षद मुन्ना पटेल का कहना है कि मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है। मैंने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की है। शनि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से आरोप पर जांच की जा सकती है। मेरे बेटे और उनके बीच किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हुई थी।
खबरें और भी हैं…