बैतूल में आशा-ऊषा कार्यकर्ताओ का धरना: पांच सूत्रीय मांगो के लिए ज्ञापन सौपा, वेतन बढ़ाने, नियमितीकरण की रखी मांग


Hindi NewsLocalMpBetulMemorandum Submitted For Five point Demands, Raised Demand For Salary Increase, Regularization

बैतूल16 मिनट पहले

बैतूल में आशा और ऊषा कार्यकर्ताओ ने पांच सूत्रीय मांगो के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ् मिशन के संचालक को ज्ञापन सौपा। कार्यकर्ताओ ने नियमित किए जाने, कोविड वैक्सीनेशन की प्रोत्साहन राशि समेत मांगो को लेकर धरना भी दिया। कार्यकर्ताओ का कहना है, कि दस हजार रुपये वेतन की जगह 15 हजार रुपये वेतन दिया जाए।

आशा ऊषा की सहयोगियों को कर्मचारी के रूप में नियमित किया जाए। तब तक न्यूनतम वेतन दिया जाये एवं न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये किया जाए। आशा ऊषा आशा सहयोगियों को भविष्य निधि ई . एस . आई . ग्रेच्युटी , पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिया जाए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के लिये पर्याप्त बजट आवंटित किया जाए।

आशाओं के प्रोत्साहन राशि का भुगतान में पारदर्शिता सुनिश्चित किया जाए। प्रोत्साहन राशि में की जा रहो अनुचित कटौती को रोका जाए। प्रत्येक आशा से अब तक काटी गयी सभी राशियों का एरियर सहित भुगतान किया जाए। निर्वाचन के काम में लगाए आशा एवं पयवेक्षकों को अन्य कर्मचारियों की तरह निर्वाचन कार्य का भुगतान किया जाए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!