सीहोर9 मिनट पहले
कॉपी लिंक
शहर के छावनी स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। मेले के दौरान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नेल आर्ट में अंजली अग्रवाल प्रथम रही, दूसरे स्थान पर पूजा गुप्ता। इसके अलावा रुई से गहने बनाने में मयूरी अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अनिता मोदी दूसरा और तीसरा स्थान पर शशि मित्तल रही। सुसज्जित स्टाल में प्रथम निन्नी अग्रवाल रही, दूसरे पर प्रिया मूंदड़ा, तीसरा स्थान अदिति ने प्राप्त किया। मंडल के सभी सदस्य ने सभी विजेता बहनों को बधाई दी और ज्योति अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। मेले में अधिक से अधिक लक्की ड्रा निकाले गए और सभी स्टाल वालों को स्वल्पाहार करा कर उन्हें अनुग्रहित किया।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन में मंडल अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी पालीवाल ने कार्यक्रम के बारे में विशेष रूप से बताते हुए कहा कि कार्यक्रम करने का उद्देश्य न सिफ़र् सावन मेला का आयोजन था, बल्कि लोगों के साथ मिलना जुलना, कुछ समय अपनों के लिए निकालना और समाज में सभी को ख़ासकर महिलाओं के बीच समाज के प्रति ज़िम्मेदारियों के लिए जागरुक करना है। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा तत्वाधान में आयोजित सावन मेला जो सभी सदस्य के सहयोग से सफल रहा, आगे भी कई तरह के सफल कार्यक्रम करेंगे। मेले में कई प्रकार के स्टाल थे जो सफल रहे मेले का शुभारंभ मंडल की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी पालीवाल और सभी सदस्य ने मिलकर किया। मेले में कई प्रतियोगिता रखी थी। मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी बाहेती ने सभी स्टाल्स और मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
सचिव संध्या विजयवर्गीय ने आगामी कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि हम हर घर तिरंगा झंडा पहुंचाने में मदद करेंगे, अंगदान दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में सिम्बोल लगाकर लोगों में अंगदान के लिए जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेंगे। मेले में उपस्थित प्रतिभा झवर, प्रेम लता रुठिया, नीरू व्यास, शशि विजय वर्गीय, मंजु भर्तियां, पुष्पा सोनी, किरण सोनी, ममता पितलिया, आभा कासट, इन्द्रू भावसार, राधा शर्मा, सरोज सोनी, मंजु अग्रवाल, विनीता सोनी, संगीता राठी, ज्योति रुठिया सभी सहयोग कर मेले का आनंद लिया।
खबरें और भी हैं…