Hindi NewsLocalMpRewaWife Became Deputy Sarpanch In Rewa District, Secretary Administered Oath To Husband
रीवा8 मिनट पहले
कॉपी लिंकगंगेव जनपद के पताई ग्राम पंचायत का मामला
रीवा जिले में पंचायत चुनाव के बाद शपथ ग्रहण के दौरान अजब.गजब मामले सामने आ रहे है। बताया गया कि गंगेव जनपद के पताई ग्राम पंचायत में महिला उप सरपंच की जगह पति को पंचायत सचिव ने शपथ दिला दी। जैसे ही यह मामला जिला पंचातय सीईओ के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत सचिव को निलंबित कर दिया है।
इसी तरह की लापरवाही दो अन्य जगहों पर सामने आई है। दावा है कि नईगढ़ी जनपद के लेडुआ पंचायत में पत्नी की जगह पति को पंच पद की शपथ दिलाई गई। इसी तरह नईगढ़ी जनपद अध्यक्ष के पति ने सरपंच पति और जेठ को अलग से शपथ दिला दी है।
केस-1ः सचिव को सीईओ ने किया निलंबितजिपं सीईओ स्वप्निल वानखडे ने शिकायत के बाद जनपद गंगेव के ग्राम पंचायत पताई सचिव पवन कुमार पटेल को निलंबित कर दिया है। यहां 3 अगस्त को नवनिवार्चित सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों को शपथ दिलाई गई। समारोह में उपसरपंच मंजू सिंह के स्थान पर उनके पति पुनीत सिंह ने शपथ ली। उक्त शिकायत को संज्ञान लेते हुए जनपद सीईओ के प्रतिवेदन पर सचिव के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
केस-2ः पंच पति ने ली शपथनईगढ़ी जनपद के लेडुआ ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 की पंच नीता देवी के स्थान पर उनके पति भास्कर प्रसाद पाण्डेय ने पद और गोपनीतया की शपथ ले ली। इसका वीडियो और मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हालांकि जनपद सीईओ को कोई शिकायत नहीं मिली। इसलिए इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि यदि शिकायत मिलती है तो जरूर कार्रवाई करेंगे।
केस-3ः जनपद अध्यक्ष पति ने सरपंच पति को दिलाई शपथबताया गया कि नईगढ़ी जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता तिवारी के पति कुंबबिहारी ने ग्राम पंचायत लेडुआ 3 अगस्त को पहुंचे थे। जहां उन्होंने सरपंच अर्चना द्विवेदी के पति और जेठ को अलग से शपथ दिलाई है। कहा कि हम लोग मिलकर गांव का विकास करेंगे। गौरतलब है कि कुंजबिहारी तिवारी न तो जनपद अध्यक्ष है। वहीं जिनको शपथ दिलाई वह भी सरपंच नहीं है।
खबरें और भी हैं…