Hindi NewsLocalMpIndoreOne And A Half Inches Of Rain Rained For Two Hours At Night; Many Roads Are Full Including BRTS
इं2 घंटे पहले
कॉपी लिंक
जुलाई में औसत से ज्यादा बारिश होने के बाद अगस्त माह के चौथे दिन बारिश ने फिर अपना रंग दिखाया। दिन में रिमझिम और शाम को हल्की बारिश हुई लेकिन रात को बारिश ने अचानक जोर पकड़ा और दो घंटे से ज्यादा समय तक पानी बरसता रहा। इस दौरान बीच-बीच में बारिश की रफ्तार काफी तेज रही। करीब डेढ़ इंच बारिश हुई है जबकि इस सीजन में अब तक 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस सीजन के अभी ढाई महीने बाकी हैं।
गुरुवार को दिन में तेज धूप तो कहीं-कहीं रिमझिम बारिश हुई। फिर शाम 6 बजे बादल छाए और बूंदाबांदी शुरू हो गई। शाम 7 बजे से हल्की बारिश शुरू हुई और आधे घंटे तक होती रही। फिर रात 9 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान उसकी गति इतनी तेज थी कि सड़कों पर कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। बीआरटीएस, शास्त्री ब्रिज, जवाहर मार्ग पानी भर गया। वाहनों की गति धीरे होने से जाम की स्थिति बन गई। 15 मििनट में ही सड़कों पर इतना पानी भर गया कि कई लोगों के वाहन इंजिन में पानी भरने से खराब हो गए। इस दौरान एलआईजी, एमआईजी, नेहरू नगर, शिव शक्ति नगर, मालवीय नगर, तिलक नगर, पलासिया सहित कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। रात 11 बजे बाद बारिश की गति धीमी हो गई जबकि शहर के कुछ हिस्सों में तो बंद ही हो गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश के आसार बताए हैं।
खबरें और भी हैं…