कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन 5 को: भिंड में महंगाई और बिजली समस्या को लेकर जुटेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, सरकार को घेरने की तैयारी

Hindi NewsLocalMpBhindCongress Workers Will Gather In Bhind Regarding Inflation And Electricity Problem, Preparing To Surround The Government

भिंड28 मिनट पहले

कॉपी लिंकफाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

भिंड जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में है। कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर जनता को सरकार की खामियां को बताएंगे। इसके बाद स्थानीय अफसरों को ज्ञापन देंगे।

कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह मेहगांव में कांग्रेसियों का नेतृत्व करेंगे। जिला मुख्यालय भिंड में वरिष्ठ नेता राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया जाएगा। लहार में कांग्रेसी नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के निवास पर एकत्रित होंगे। यहां से ब्लॉक राजकुमार शर्मा उर्फ राजू मौल्या के नेतृत्व में लहार एसडीएम को ज्ञापन देंगे। इसी तरह मिहोना, गोहद समेत दूसरे कस्बे में भी प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!