Hindi NewsLocalMpKatniCongress Leader’s Allegation BJP Officials Cast Votes Of District Members In The Election Of President, Vice President
कटनी38 मिनट पहले
कॉपी लिंक
विजयराघवगढ़ जनपद पंचयत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए कराई गई चुनाव प्रक्रिया सवाल के उठाए हैं। कांग्रेस नेता नीरज सिंह बघेल ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दिन की वीडियो रिकार्डिंग मंगाकर जांच की जाए।
शिकायत में कांग्रेस नेता नीरज सिंह बघेल ने आरोप लगाया कि 27 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया। स्थानीय विधायक द्वारा चुने हुए जनपद सदस्यों के बजाय अन्य व्यक्तियों द्वारा मतदान कराया गया, जो निष्पक्ष चुनाव की श्रेणी में नहीं आता है। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की वीडियो रिकार्डिंग मंगाकर जांच की जाए।
कांगेस नेता नीरज सिंह बघेल ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों ने जनपद सदस्यों के वोट डाले, इसी वजह से चुनाव प्रक्रिया अवैध है। शिकायत के दौरान अन्य कांग्रेस नेता भी उनके साथ मौजूद रहे। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव पर सवाल किए जाने से निर्वाचन की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
खबरें और भी हैं…