दतिया6 घंटे पहले
कॉपी लिंक
स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में गुरुवार से पार्थिव शिवलिंग निर्माण का भव्य आयोजन शुरू हुआ। पहले दिन हजारों की संख्या में पहुंचे शिव भक्तों ने शिवलिंग बनाए। इसके बाद महारूद्र अभिषेक कर पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन उनाव बालाजी से निकली पहुँच में किया गया। वहीं आज से देश भर में विख्यात छतरपुर के गड़ा में स्थित बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा शाम 5 बजे से हनुमंत कथा सुनाई गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर कथा का आनंद लिया।
बुंदेलखंड की पावन धरा बागेश्वर धाम से हजारों लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। बालाजी सरकार की कृपा भक्तों पर अनवरत बरस रही है। यहां पहुंचने वाले प्रत्येक रोगी एवं श्रद्धालु की हर मनोकामना पूरी होती है। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के मां पीताम्बरा की नगरी दतिया आने से ओर अधिक धर्म मय हो गई है। वही समिति के द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
दुल्हन की तरह सजा पंडाल
स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड को पार्थिव शिवलिंग और कथा के चलते दुल्हन की तरह सजाया गया है। पोस्टर और बेनरों से शहर पटा पड़ा है। महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी यहां आज से 8 अगस्त तक हनुमंत कथा सुनाएगे। इसके साथ ही यहां दो दिन सरकार का दरबार भी लगेगा। श्री श्री 1008 बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पण्डित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के मुखारविन्द से 6 दिवसीय हनुमंत कथा का होना शहर के लिये सौभाग्य माना जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य आयोजक मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सपरिवार सहित शामिल हुए।
खबरें और भी हैं…