बाबा बैजनाथ महादेव की सवारी को लेकर बैठक: परंपरानुसार रूट से निकलेगी शाही सवारी, पुरानी कृषि उपज मंडी में महाआरती के साथ होगा समापन


Hindi NewsLocalMpAgar malwaAccording To Tradition, The Royal Ride Will Come Out Of The Route, Will End With Maha Aarti In The Old Agricultural Produce Market

आगर मालवा8 मिनट पहले

प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी सावन के अंतिम सोमवार 8 अगस्त को नगर में धूमधाम से निकाली जाएगी। यह सवारी दोपहर 1.30 बजे के लगभग मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी। परंपरा अनुसार रूट से यह सवारी निकाली जाएगी। पुरानी कृषि उपज मंडी में महाआरती के बाद इसका समापन होगा।

सवारी की व्यवस्था को लेकर गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय सद्भावना समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें सवारी निकाली जाने और यातायात के साथ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श के बाद निर्णय लिए गए।

परंपरानुसार निर्धारित मार्ग से निकलेगी सवारी

बैजनाथ महादेव मंदिर में पूजन के बाद सवारी परंपरानुसार अपने निर्धारित मार्ग बैजनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर सुसनेर रोड होते हुए जेल के सामने, छावनी नाका चौराहा, झंडा चौक, नरसिंह मंदिर रोड, नाना बाजार, गोपाल मंदिर चौक, सरकारवाड़ा, हॉटपूरा, उज्जैन दरवाजा, पुराना अस्पताल के सामने होते हुए पुरानी कृषि उपज मंडी में पहुंचेगी। यहां महाआरती कर समापन किया जाएगा।

सवारी के दौरान बैजनाथ महादेव मंदिर में पहुंचने वाले लोगों के लिए यातायात व्यवस्था के मद्देनजर पार्किंग व्यवस्था के स्थान भी तय किए गए। मंदिर के नोडल अधिकारी राजेश सरवटे ने बताया कि सवारी को लेकर शुक्रवार सुबह 11 बजे एक बैठक और आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर अवधेश शर्मा भी शामिल होंगे।

शुक्रवार को होगी एक और बैठक

एसपी राकेश कुमार सिंह ने सवारी को लेकर यातायात व्यवस्था की जानकारी दी। एडीएम रवि कुमार सिंह ने अगस्त और सितंबर माह में आने वाले त्योहारों की जानकारी दी। बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने मोहर्रम और पर्यूषण पर्व के संबंध में भी अपने सुझाव दिए।

कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बैठक में आए सुझावों पर अमल करने के अलावा नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग, बिजली कंपनी और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी, पीओ डूडा एस कुमार, टीआई हरीश जेजूरकर, ट्रैफिक टीआई जगदीश यादव, बिजली कंपनी के निमिष कुमार, सीएमएचओ डॉ. एसएस मालवीय, सिविल सर्जन डॉ. एसके पालीवाल सहित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!