भोपाल के दो अस्पतालों में मरीज भर्ती करने पर रोक: नगर निगम ने फायर NOC के आवेदन किए निरस्त, CMHO ने ड्रॉल्फिन चिड्रन और NTR हॉस्पिटल पर की कार्रवाई

Hindi NewsLocalMpBhopalMunicipal Corporation Canceled The Applications Of Fire NOC, CMHO Took Action On Drolphin Children And NRT Hospital

भोपाल4 घंटे पहले

कॉपी लिंक

जबलपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में आग लगने से हुई आठ लोगों की मौत के बाद राजधानी में स्वास्थ्य महकमा सतर्क है। अस्पतालों और प्रायवेट नर्सिंग होम्स में स्वास्थ्य विभाग की टीमें फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी का निरीक्षण कर रहीं हैं। भोपाल के दो अस्पतालों में फायर एनओसी के आवेदन नगर निगम से कैंसिल किए जाने के चलते सीएमएचओ ने इन दोनों अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगा दी है।

इन अस्पतालों में मरीज भर्ती करने पर लगी रोक

सीएमएचओ डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया मंगलवारा स्थित एनटीआर हॉस्पिटल और निजामुद्दीन कॉलोनी स्थित डॉल्फिन चिड्रन हॉस्पिटल के फायर एनओसी के आवेदन नगर निगम से कैंसिल कर दिए गए थे। निगम से पत्र के जरिए इसकी सूचना मिली थी। इसके बाद इन दोनों अस्पतालों में नए मरीज भर्ती करने पर रोक लगाई गई है। इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करने के आदेश दिए गए हैं।

एक महीने में टेम्प्ररेरी फायर सेफ़्टी एनओसी न लेने पर पंजीयन होगा कैंसिल

इन दोनों अस्पतालों के संचालकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि एक महीने के भीतर नगर निगम से टेम्प्ररेरी फायर सेफ़्टी एनओसी लेकर सीएमएचओ ऑफिस में जमा करें। महीने भर में फायर एनओसी न मिलने पर अस्पताल का पंजीयन भी निरस्त किया जाएगा। भोपाल के अलग-अलग इलाकों में स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग और नगर निगम की टीमें अस्पतालों में फायर और इलेक्ट्रिक सेफ़्टी का ऑडिट कर रहीं हैं।

हमीदिया में हुई मॉकड्रिल

अगर अस्पताल में कभी आग लग जाए या कोई दूसरी आपातकालीन स्थिति निर्मित होती नजर आए तो आपस में भी भी सूचना देने के लिए कोडवर्ड में बातचीत करनी चाहिए। यदि अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ या दूसरे कर्मचारी आग लगने पर चिल्लाते हुए ये कहेंगे कि आग लग गई है तो अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बन सकता है। ऐसे में आग को काबू करना और अस्पताल में भगदड़ को नियंत्रित करना चुनौती बन सकता है। बेहतर होगा कि मोबाइल पर भी ऐसे हादसों की सूचना देने में कोडवर्ड का प्रयोग करें। हमीदिया अस्पताल में गुरूवार को हुई मॉकड्रिल के दौरान नगर निगम के फायर ऑफीसर शक्ति तिवारी ने कही। इस दौरान जीएमसी के डीन डॉ अरविंद राय, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ आशीष गोहिया के अलावा डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!