सहकारिता कर्मचारियों की दो टूक: सुरक्षा दो तभी होगा काम,पुलिस अधिकारी की धमकी से खौफ में सहकारिता विभाग


Hindi NewsLocalMpJabalpurSecurity Will Work Only Then, The Cooperative Department In Fear Of The Threat Of The Police Officer

जबलपुरएक घंटा पहले

जिस रहवासी समिति का पंजीयन 6 माह पहले हो चुका था उसी समिति का दूसरे नाम से पंजीयन कराने पहुँचे निरीक्षक और उनके साथियों का विवाद सहकारिता विभाग में पदस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों से हो गया। कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस निरीक्षक ने सहकारिता विभाग के कर्मचारियों पर अपनी सर्विस रिवाल्वर तान गोली दी। अपने साथ हुई इस घटना से नाराज कर्मचारियों ने अपर कलेक्टर से शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की माँग की हैं।

सहकारिता विभाग में पदस्थ हेमलता डांगरे ने बताया की विजय नगर स्थित रहवासी समिति का पंजीयन 6 माह पहले जी.वी.एम (फेस 1-फेस 2) के नाम से हो चुका था। अब उसी समिति का पंजीयन दूसरे नाम से कुछ लोग करवाना चाह रहें है जिसमें की बम स्क्वाड में पदस्थ इंस्पेक्टर पंकज सिंह भी है। सहकारिता विभाग में पदस्थ कर्मचारियों ने adm को बताया कि पुलिस विभाग में पदस्थ निरीक्षक पंकज सिंह बीते दिनों अपनी पत्नी और अन्य लोंगों के साथ कार्यालय पहुँचे जहाँ दबाव बनाया कि रहवासी समिति का पुनः पंजीयन किया जाए। सहकारिता विभाग के डी.आर और अन्य कर्मचारियों ने जब नियम का हवाला दिया तो उन्होंने सर्विस रिवाल्वर निकाल ली और जबरन बंदूक की नोक पर रहवासी समिति का नया पंजीयन करवाया।

सहकारिता विभाग में पदस्थ कर्मचारियों नें अपर कलेक्टर को शिकायत में बताया कि डीआर केबिन में घुसकर निरीक्षक पंकज सिंह नें न सिर्फ उन्हें धमकी दी बल्कि शासकीय काम में बाधा भी पहुंचाई। कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे डर और भय के माहौल में वह लोग काम नहीं कर पाएंगे। कर्मचारी पुनीत तिवारी नें बताया कि पुलिस निरीक्षक पंकज सिंह बीते 15 दिनों से लगातार कार्यालय आकर नियम विरुद्ध समिति का नया पंजीयन करने का दबाव बना रहे थे।

सहकारिता विभाग में पदस्थ कर्मचारी पुनीत तिवारी नें बताया कि सहकारी अधिनियम 1960 की धारा 9 के तहत एक ही समिति का दो नामों से पंजीयन नहीं हो सकता है। आयुक्त पंजीयक एंव सहकारी संस्थाएं भोपाल से भी इस मामले में राय ली जा रही थी। इसी बीच 29 जुलाई को पंकज सिंह अपने कुछ साथियों के साथ सहकारिता विभाग के कार्यालय पहुँचे और हँगामा शुरू कर दिया। दबावबश नियम विरुध तरीके से समिति को पंजीयन जारी किया गया। कर्मचारियों ने अपर कलेक्टर से शिकायत में कहा है कि दोषी पुलिस अधिकारी और उनके साथियों पर करवाई कि जाए साथ ही हमें सुरक्षा भी मिलें।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!