शिवपुरी25 मिनट पहले
सांप को उगलने का वीडियो
शिवपुरी जिले के नरवर ब्लॉक के चकरामपुर में एक कोबरा सांप ने घोड़ा पछाड़ सांप को निगल लिया। जिससे घोड़ा पछाड़ सांप की मौत हो गई। यह पूरी वाक्या एक क्लिनिक में हुआ, जिससे गांव में कुछ देर तक हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे स्नेक सेवर ने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को पकड़ा, जिसके बाद ग्रामीणों के सामने कोबरा सांप ने निगले हुए घोड़ा पछाड़ को उगला, जिसे देख ग्रामीण दंग रह गए।
ग्राम चकरामपुर में रंजीत सिंह भदौरिया एक क्लिनिक संचालित करते है। आज सुबह जब रंजीत सिंह भदौरिया ने अपनी क्लिनिक खोली तो उन्हें क्लिनिक के भीतर एक 6 फ़ीट लंबा काले रंग का सांप दिखा, जिसे देख वह डर गए और इसकी सूचना ग्रामीणों दी। ग्रामीणों ने क्लीनिक में घुसे जहरीले काले रंग के सांप के होने की सूचना नरवर क्षेत्र के मशहूर स्नेक सेवर सलमान पठान को दी। मौके पर पहुंचे स्नेक सेवर ने मशक्कत के बाद सांप को क्लिनिक से बाहर निकाला। इसी दौरान सांपों की जानकारी रखने वाले सलमान पठान ने बताया यह काले रंग का सांप इंडियन रेप कोबरा है और इसने कुछ निगला हुआ है जब सलमान ने गहनता से जांच की तो पता चला कि कोबरा ने एक पूरा सांप अपने अंदर निगल लिया था। जिसके बाद कोबरा के पेट से सांप को निकलवाने की प्रक्रिया शुरू की तो कुछ देर बाद कोबरा ने पांच फीट लंबे सांप को बाहर उगल दिया।
स्नेक सेवर सलमान पठान ने बताया कि यह मृत सांप घोड़ा पछाड़ नस्ल का है। संभवत कोबरा ने घोड़ा पछाड़ सांप को क्लिनिक में ही निगला होगा या फिर कहीं बाहर से निगलने बाद क्लिनिक में छिपकर बैठ गया। रेस्क्यू के बाद कोबरा सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
खबरें और भी हैं…