छतरपुर27 मिनट पहले
कॉपी लिंक
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन और मार्गदर्शन में जिलेभर में अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा। इस अभियान में अधिकारी-कर्मचारी एवं सामाजिक लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और वायुदूत ऐप में पौधा लगाने के बाद पौधे के साथ फोटो अपलोड कर रहे हैं।
कलेक्टर जी आर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को हरा भरा रखने और प्रकृति को स्वच्छ प्राणवायु से समृद्ध करने अधिक से अधिक पौधे लगाएं और वायुदूत एप में पौधे के साथ फ़ोटो अपलोड करें। यहां जो लोग भी पौधारोपण करते हैं वे ऐप पर अपनी फोटो अपलोड अवश्य करें ताकि जागरूकता फैले और आपको देखकर लोग और जागरूक हों। अतः सभी से निवेदन है कि स्वस्छ वातावरण और वायु के लिए जागरूकता फैलाएं और पेड़ लगाएं और लिंक के माध्यम से वायुदूत एप डाउनलोड करें उसपर आपनी फोटो भी जरूर अपलोड करें…👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpssdi.epcoplantation
खबरें और भी हैं…