आलीराजपुर36 मिनट पहले
आलीराजपुर में कांग्रेस ने शुक्रवार को जंगी प्रदर्शन किया। कांग्रेस के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की योजना के खिलाफ हल्ला बोल, धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले बस स्टैंड पर धरना दिया गया।
बता दें कि महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, जीएसटी त वस्तुओं के बढ़ते दामों के साथ अन्य मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस के धरना आंदोलन में महेश पटले, सुपाल अजनार,महेंद्र रावत, ओम राठौड़,तरुण मंडलोई ने मंच से सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया।
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कलेक्टर को आड़े हाथों लेते हुए महेश पटेल ने कहा कि कलेक्टर जो स्कूल बंद है। वहां जाकर तिरंगा फहराए, वहां बच्चों को मिठाई बांटे और स्कूल शुरू करवाए। बीजेपी के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस लादकर रासुका लगा देना सरासर गलत है।
भाजपा के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बंदूकों के लाइसेंस निरस्त किए जा रहे है, जिसे जल्द बंद करें। महेश पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 9 अगस्त तक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हुईं तो कलेक्टर का घेराव करेंगे। जिले में कानून व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा गई है। यहां का पुलिस प्रशासन सिर्फ रिश्वत खोरी का काम कर रहा है।
खबरें और भी हैं…