नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए वार्डों का आरक्षण: 10 अगस्त को जिले के सभी पांच निकायों के लिए मंडला के अलग-अलग स्थान तय, अधिकारी नियुक्त

Hindi NewsLocalMpMandlaOn August 10, Different Places Of Mandla District Headquarters Fixed For All The Five Bodies Of The District, Officers Appointed

मंडला21 मिनट पहले

कॉपी लिंक

जिले की नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद की आरक्षण प्रक्रिया तो पूर्व में हो चुकी है और अब वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई भी 10 अगस्त को जिला मुख्यालय में होने जा रही है।

जिले के नगरीय निकायों के कार्यकाल इसी वर्ष 3 सितंबर को पूरे हो रहे हैं इसलिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद जल्द ही नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा हो सकती है।

जिला मुख्यालय में होगी आरक्षण की कार्रवाई

नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक ली और सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे से संपन्न की जाएगी।

नगरपालिका मंडला के लिए आरक्षण की कार्यवाही जिला योजना भवन में, नैनपुर नगरपालिका के लिए आरक्षण की कार्यवाही झंकार भवन में, बिछिया नगर परिषद के लिए आरक्षण की कार्यवाही टाऊनहॉल मंडला में तथा बम्हनी व निवास नगर पंचायतों की आरक्षण की कार्रवाई जिला पंचायत के अलग-अलग कक्षों में संपन्न कराई जाएगी।

नोडल अधिकारी नियुक्त

इस संबंध में कलेक्टर ने नगरपालिका मंडला के लिए एसडीएम मंडला, नैनपुर के लिए एसडीएम नैनपुर, बिछिया के लिए एसडीएम बिछिया, निवास के लिए एसडीएम निवास तथा बम्हनी के लिए तहसीलदार नैनपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।

सिंह ने कहा कि आरक्षण की कार्यवाही में नगरपालिका अधिनियम तथा आरक्षण के प्रावधानों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने आरक्षण की कार्यवाही की सभी तैयारियां 8 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम, परियोजना अधिकारी नगरीय प्रशासन आरके कुर्वेती सहित समस्त नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!