नगर पालिका शहडोल का मामला: महिला अफसर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, ठेकेदार ने कहा- फाइल के लिए पूछा तो देने लगी गालियां

Hindi NewsLocalMpShahdolThe Woman Officer Lodged A Complaint In The Police Station, The Contractor Said If Asked For The File, He Started Abusing

शहडोल33 मिनट पहले

कॉपी लिंक

शहडोल नगर पालिका में पदस्थ महिला अफसर स्वाति सिंह बघेल ने एक ठेकेदार पर अभद्रता का मामला दर्ज कराया है। दरअसल, श्रीराम कंस्ट्रक्शन के संचालक विवेक खोडियार की लिखित शिकायत नगर पालिका सीएमओ सहित थाना कोतवाली पुलिस से की है।

यह था मामला

ठेकेदार विवेक नगर पालिका अंतर्गत लल्लू सिंह, चौक से गणेश मंदिर, वार्ड नंबर 28 रोड का निर्माण कार्य करवा रहे हैं। जिसका 3rd R/A बिल अध्यक्ष द्वारा नोटशीट हस्ताक्षर होकर अकाउंट सेक्शन से ऑडिट के लिए गया था। ठेकेदार सबंधित भुगतान फाइल की जानकारी पूछने नगरपालिका पहुंचे थे और उसी दौरान यह विवाद हुआ।

मेरे ऊपर फेंक दिया गर्म चाय का कप: ठेकेदार

मामले में ठेकेदार विवेक खोडियार का कहना है कि मैंने ऑडिटर मैडम से अपनी फाइल के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि फाइल मेरे पास 2 दिन पहले आई है। उनसे निवेदन किया कि आप फाइल चेक कर लें तो उन्होंने मुझे कहा मेरे पास पावर है, मैं 3 दिन फाइल नहीं देखती हूं। भुगतान की आवश्यकता पर फाइल चेक करने कहा, तो उन्होंने चिल्लाते हुए कहा, मैं 10 दिन तक फाइल चेक नहीं करूंगी। इसी बीच उन्होंने हाथ में रखा गर्म चाय का कप मेरे ऊपर फेंक दिया और मुझे गालियां देने लगी। मेरी कोई गलती नहीं है। मैडम के इस दुर्व्यवहार से मेरी छवि धुमिल हुई है और मुझे अत्यधिक ठेस पहुंची है।

सर, मुझसे पहली दफा किसी ने तू तड़ाक से, अभद्रता पूर्वक बात की है। जिससे मैं डरी हुई भी हूं। मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है, मुझ पर फाइल कंप्लीट करने का दबाव ठेकेदार विवेक खोड़ियार द्वारा बनाया गया। जिसकी शिकायत सीएमओ अमित सर एवं पुलिस प्रशासन को की हूं। मैं विधिवत रूप से अपना कार्य कायदे-कानून अंतर्गत करती हूं। न्याय की उम्मीद है।

स्वाती सिंह बघेल, सबआडिटर नगरपालिका परिषद शहडोल। ==============

मामले में दोनों पक्षों से की शिकायत आई है। दोनों की बात सुनी जाएगी और नियमानुसार कार्यवाही होगी।

अमित तिवारी, सीएमओ नगरपालिका परिषद शहडोल। ==============

मामले की शिकायत दोनों पक्ष से आई है। जांच उपरांत विधि संगत कार्यवाही की जाएगी।

संजय जायसवाल, थाना प्रभारी कोतवाली, शहडोल।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!