Hindi NewsLocalMpBhopalWork To Be Done On Katni Singrauli Rail Section; 7 Trains Including Bhopal Howrah Express Will Be Affected
भोपालएक घंटा पहले
पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेल खण्ड पर डबल लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाना है। मरवासग्राम एवं निवासा रोड स्टेशनों पर 10 अगस्त से 11 अगस्त तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग तथा 11 अगस्त से 13 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। जिसके चलते भोपाल-हावड़ा एक्सप्रसे समेत 7 ट्रेन प्रभावित होंगी। दो ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेन निरस्त
गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन और वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन 10 से 13 अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है।
इन के रूट बदलेंगे
गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 10 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल से हावड़ा एक्सप्रेस अपने परवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड से होते हुए गंतव्य को जाएगी।गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रे 10 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद से कोलकाता एक्सप्रेस अपने परवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड से होते हुए गंतव्य को जाएगी।गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन 11 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता से मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने परवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।खबरें और भी हैं…