यात्रियों के लिए राहत की खबर: 14 से पुराने समय पर ही चलेगी सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोरोना काल के दौरान से बंद थी ट्रेन

Hindi NewsLocalMpSingrauliSingrauli Jabalpur Intercity Express Will Run On Time Older Than 14, The Train Was Closed During The Corona Period

सिंगरौली13 मिनट पहले

कॉपी लिंक

सिंगरौली व सीधी के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। 14 अगस्त से सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी का संचालन शुरू हो रहा है। लंबे समय से की जा रही मांग को पश्चिम मध्य रेलवे अधिकारियों ने स्वीकार किया है।

इसके बाद सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाए जाने के लिए हरी झंडी दे दी है। ट्रेन का संचालन शुरू होने की खबर सुनकर लोगों में खुशी है, क्योंकि लोगों को सहूलियत होगी और यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी।

जानकारी के मुताबिक रेलवे ने सिंगरौली से चलकर जबलपुर तक चलने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस के संचालन के लिए हरी झंडी दे दी है। पश्चिम रेलवे के अधिकारी ने पत्र जारी कर 14 अगस्त से इंटर सिटी का संचालन शुरू किए जाने की जानकारी दी है। कोरोना काल के दौरान पूरे देश में ट्रेन का संचालन ठप होने के साथ ही सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी को भी बंद कर दिया गया था।

कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद महत्वपूर्ण रूटों पर कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ लेकिन इंटर सिटी का संचालन शुरू नहीं किया गया। उसके बाद जनता ने इंटर सिटी ट्रेन चलाने की लगातार मांग करने लगी। जनता की मांग पर रेलवे ने ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है। लोगों का कहना है कि इंटर सिटी चलने से ने केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि रेल राजस्व में इजाफा भी होगा।

बरगवां स्टेशन मास्टर ने बताया कि 14 अगस्त से ट्रेन फिर से संचालित होगी। बताया जा रहा है कि पुराने समय पर ही ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन प्रतिदिन 4.40 बजे सिंगरौली से चलकर महदेइया, बरगवां, सरईग्राम, निवास रोड, मड़वासग्राम, ब्यौहारी, विजयसोता, महरोई, खन्ना बंजारी, न्यू कटनी जक्शन, कटनी साउथ, सिहोरा रोड होते हुए जबलपुर 11.30 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी के दौरान जबलपुर से 3.15 बजे चल कर 10.50 बजे सिंगरौली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!