राजगढ़ जिला अस्पताल का हाल बेहाल: एक पंलग पर दो- दो मरीजों का हो रहा इलाज, स्वास्थ्य अधिकारी बोले, ‘चर्चा करके ठीक करने का प्रयास करेंगे’

Hindi NewsLocalMpRajgarhTwo Patients Are Being Treated On One Bed, Health Officials Said, ‘will Try To Fix It After Discussing’

राजगढ़ (भोपाल)12 मिनट पहले

राजगढ़ में बदलते मौसम के बदलाव के साथ बीमारियों ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से राजगढ़ के जिला अस्पताल में इन दिनों बुखार,सर्दी, खांसी व जुकाम के साथ वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। यहां पहले से भी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज थे। अब मौसम की मार से मरीज बढ़ गए हैं जिस वजह से वार्डों की व्यवस्थाएं इन दिनों चरमराने लगी है। हालत यह हो गई है कि जिला अस्पताल के महिला वार्ड में मरीजों को भर्ती होने पर बेड नही मिल रहे हैं, ऐसे में कुछ मरीजो की संख्या बढ़ने पर वार्ड के एक बेड पर दो- दो महिला मरीज को लेटा कर उनको ड्रिप लगा कर उनका इलाज किया जा रहा है। यह हाल इसलिये है, क्योंकि बदलते मौसम के साथ मौसमी बीमारियों की वजह से राजगढ़ जिला अस्पताल में लगातार मरीजो की संख्या बढ़ रही है ।

इस मामले को लेकर जब भास्कर संवाददाता ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने बात तो उन्होंने क्या कहा, ‘अभी मौसमी बीमारियों की वजह से अस्पताल में मरीजों की ज्यादा आ रहे हैं और अस्पताल में बेड की संख्या कम है, क्योंकि हर मरीज को इलाज देना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। इस कारण कभी कभी इस तरह की चीजें हो जाती है, बाकी मैं सिविल सर्जन से इस बारे में चर्चा कर समुचित व्यवस्था कराने का प्रयास करूंगा।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!