शपथ के बाद दैनिक भास्कर से बोले महापौर…: सिटी बसें इंदौर की रीढ़, अच्छे ट्रैफिक के लिए इन्हें गति देना जरूरी

इंदौर19 मिनट पहलेलेखक: संतोष शितोले

नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार अभय प्रशाल में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में महापौर पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद ‘दैनिक भास्कर डिजिटल’ ने उनसे सबसे पहला इंटरव्यू किया। इस दौरान उन्होंने शहर के विकास को दिशा देने के लिए बेबाकी से अपनी बात कही और विश्वास दिलाया कि वे इंदौर की जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे।

आप सबसे युवा महापौर में से एक हैं, ऐसी कौन सी बात है जो आप इंदौर के लोगों से उम्मीद करते हैं?

– मैंने लोगों को जो पांच संकल्प दिलाए हैं वे ही हमारी इंदौर की जनता से सहयोगात्मक अपेक्षा है। ट्रैफिक स्वच्छता की धर है, जनजागरण का विषय बने, हर व्यक्ति एक पेड़ लगाएं और उसके सहेजे। जैसे हर आदमी वाटर रिचार्जिंग को प्रमोट करें, अपने घर में लगाएं। हम सब मिलकर स्वच्छता में इंदौर जैसा है, वैसा ही बने रहने दें। संस्कृति, धर्म, हमारी खानपान की जो व्यवस्थाएं पूरे भारत में प्रसिद्ध है उसको और सहेज कर आगे बढ़ाएं।

एक ऐसी कोई बात है जो आप चाहते हैं कि लोग कृपया कर इसे ना करें?

– लोगों को चाहिए कि मैंने जो पांच संकल्प दिलाए हैं, उसके विपरीत कोई काम नहीं करें।

आपके नाम की जब घोषणा हुई तो आपके मन में सबसे पहला ख्याल कैसे आया? आपको यह सूचना किससे मिली कि आप महापौर चुनाव लड़ेंगे?

– मुझे अधिकृत रूप से भाजपा कार्यालय से संगठन द्वारा सूचना दी गई थी।

शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहले काम क्या करेंगे?

– मैंने कहा है कि हम तीन महीने में क्या काम करेंगे, उसका पत्र जारी करेंगे।

जब आप आम थे तब नगर निगम की कौन सी बात सबसे अच्छी लगती थी?

– नगर निगम की मुझे सबसे अच्छी चीज लगती थी ‘स्वच्छता के प्रहरी’।

और कौन सी सबसे खराब चीज जिसे तत्काल ठीक करना चाहेंगे?

– हमारी बसें इंदौर की रीढ़ है और ट्रांसपोर्ट की जान है। फिर भी जो बसें जिस प्रकार सड़क पर यदाकदा रुकती है और ट्रैफिक बाधित होता था, वह मुझे बहुत खराब लगता था।

आप खुद छात्र नेता रहे हैं। छात्र संघ चुनाव डायरेक्ट सिस्टम से कराने के पक्षधर रहे हैं, क्या इसे लेकर सरकार से कोई बातचीत करेंगे?

– हम लोग लगातार कहते आए हैं कि छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होने चाहिए और वो आग्रह लगातार बना हुआ है। मप्र में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुरूप चुनाव हुए भी हैं।

आप पेशे से वकील रहे हैं। भविष्य में क्या इसे जारी रखेंगे या ब्रेक देंगे?

नियमानुसार आज ही के दिन मैंने अपनी सनद सस्पेंड करने का लेटर बार में दिया था जिसे बार ने स्वीकार भी किया है लेकिन निजी और एक व्यक्तिगत के रूप में जब मुझे कभी लगा कि किसी अधिकारों की लड़ाई लड़नी है तो मैं व्यक्तिगत रूप से वो लड़ाई लड़ूंगा।

इंदौर के लोगों को आज आपने व्यक्तिगत संदेश दिया?

– मैंने कहा कि मैं इसी विनम्र भाव से मेरे संकल्पों की पूर्ति करूंगा और आप सब भी मेरे साथ रहेंगे। वे पांच संकल्प जिसमें इंदौर की जनभागीदारी और जन स्वीकृति से काम करने का आग्रह किया है।

आपने एक रोड मैप तैयार किया है, जिसे तीन माह में पूरा करेंगे, क्या है वह?

– मैं इसे शनिवार को जारी करूंगा।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!