आईएसबीटी में शपथ समारोह: 29 महीने से खाली कुर्सी काे आज मिलेंगी नई मैडम मेयर

भोपाल43 मिनट पहले

कॉपी लिंकआईएसबीटी पर नई मेयर का ऑफिस तैयार है। यह पिछले मेयर ऑफिस से 4 गुना बड़ा है। - Dainik Bhaskar

आईएसबीटी पर नई मेयर का ऑफिस तैयार है। यह पिछले मेयर ऑफिस से 4 गुना बड़ा है।

9वीं महापौर मालती राय और 85 पार्षदों को शपथ दिलाएंगे कलेक्टर

भोपाल की 9वीं महापौर के तौर पर मालती राय शनिवार सुबह 11 बजे आईएसबीटी में शपथ लेंगी। उनके बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया 85 पार्षदों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इससे पहले 16 फरवरी 2015 को आलोक शर्मा ने महापौर पद की शपथ ली थी।

18 फरवरी 2020 को उनका कार्यकाल खत्म हुआ। तभी से करीब 29 महीने तक नगर निगम की बागडोर प्रशासक के तौर पर संभागीय आयुक्त के पास थी। 1983 में पहली बार डॉ. आरके बिसारिया भोपाल के पहले महापौर बने थे। शपथ कार्यक्रम के लिए नगर निगम ने दो अलग-अलग स्टेज बनाए हैं।

बड़े स्टेज पर महापौर की शपथ ग्रहण होने के बाद छोटे स्टेज पर 17-17 की संख्या में पार्षदों को शपथ दिलवाई जाएगी। बड़े टेंट के बगल में 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जिसमें पूरा कार्यक्रम एलईडी स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। इस आयोजन के लिए भोपाल के सभी पूर्व महापौरों को भी बुलाया गया है।

आईएसबीटी स्थित नगर निगम दफ्तर की तीसरी मंजिल पर महापौर कक्ष तैयार कर लिया गया है। इससे पहले महापौर का कमरा दूसरी मंजिल पर था, जिसमें इन दिनों कमिश्नर नगर निगम बैठते हैं। इस कमरे से नई महापौर का कक्ष करीब चार गुना बड़ा है।

महापौर का मीटिंग हॉल उनके कक्ष से कनेक्टिंग है और उसके ठीक सामने परिषद अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष के लिए भी बड़े चैंबर बनाए गए हैं। मंदिर में दर्शन कर पहुंचेंगी शपथ लेने: नई महापौर मालती राय खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शनकर शनिवार सुबह 10:30 बजे शपथ लेने पहुंचेंगी। इसके लिए उन्होंने अलग से कोई तैयारी नहीं की है।

सीएम के आने-जाने के वक्त रहेगा ट्रैफिक डायवर्सन

इस कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा वाहन शामिल हो सकते हैं, लेकिन तीन स्थानों पर पार्किंग होने के कारण पुलिस ने अलग से कोई डायवर्सन प्लान तैयार नहीं किया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आते और वहां से लौटते वक्त कुछ देर के लिए डायवर्सन किया जाएगा।

इस दौरान आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दूध डेयरी तिराहा, आईएसबीटी, गोविंदपुरा टर्निंग, सावंतिका पेट्रोल पंप, आईटीआई चौराहा, अन्ना नगर और जवाहर स्कूल तिराहा पर डायवर्सन किया जाएगा।

भोपाल के पहले महापौर की नई मेयर को 3 सलाह

भोपाल के पहले महापौर रहेे डॉ. आरके बिसारिया ने नई महापौर राय को ट्रैफिक,पानी और शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने की सलाह दी है।

1. ट्रैफिक- राजधानी में ट्रैफिक सबसे बड़ी समस्या हैक्यों: कई जगह फ्लाईओवर, रोड चौड़ीकरण और सिग्नल लगाने की जरूरत

2. पानी- वॉटर सप्लाई सिस्टम पर ध्यान देने की जरूरत

क्यों: बल्क की जगह इंडिविजुअल कनेक्शन पर काम होना चाहिए

3. शिक्षा- अपने प्रभाव का उपयोग कर मदद कर सकती हैं

क्यों: निगम सीमा में कई स्कूलों और कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है

कांग्रेस ने खेला महिला कार्ड: शबिस्ता को बनाया नेता प्रतिपक्ष

महापौर सहित भोपाल जिले में सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि पद पर महिलाओं के चुने जाने के बाद कांग्रेस ने भी महिला कार्ड खेला है। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के पद पर शबिस्ता जकी को नियुक्त किया है। पेशे वकील शबिस्ता तीसरी बार पार्षद चुनी गई हैं। पिछली दो बार से मो सगीर नेता प्रतिपक्ष थे। शबिस्ता कांग्रेस की राजनीति में पूर्व सीएम कमलनाथ के गुट की मानी जाती हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!