रायसेन6 घंटे पहले
कॉपी लिंक
रायसेन में एक बेटे ने पिता की हांसिया मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण पिता द्वारा बेटे को कुछ काम धाम करने के लिए कहा गया था। इस बात से नाराज बेटे ने पिता पर हांसिया से हमला कर दिया। गर्दन में हासिया लगने और ज्यादा खून बहने से 60 साल के वृद्घ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया था, लेकिन देवनगर पुलिस ने शनिवार को उसे पकड़ लिया। घटना शुक्रवार देर रात की है।
देवनगर थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा ने बताया सेमरा जेरघाटी गांव में 60 साल के वृद्घ नारायण सिंह गुर्जर ने अपने 25 वर्षीय बेटे अशोक से फालतू बैठे रहने पर कुछ काम धाम करने की बात कही थी। यह बात अशोक को इतनी ज्यादा बुरी लगी कि उसने घर के अंदर से हांसिया उठाकर पिता के गर्दन में मार दिया, जिससे पिता दूसरे कमरे तक ही आ पाया और वहीं गिरकर ढेर हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
एक बेटा खेती संभालता है तो दूसरा राजस्थान में कर रहा है मजदूरी
थाना प्रभारी ने बताया मृतक का बड़ा बेटा खेती संभालता है, जबकि मंझला बेटा राजस्थान में मजदूरी करता है। सबसे छोटा बेटा अशोक घर में ही रहता था और कोई काम धाम नहीं करता था, जिसको पिता द्वारा खेतीबाड़ी में हाथ बंटाने के लिए बोलते थे, लेकिन वह उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। घटना वाले दिन भी पिता ने बेटे अशोक को इस बात पर डांट दिया था।
खबरें और भी हैं…