शिवपुरी5 घंटे पहले
शिवपुरी जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने आकर ड्यूटी नर्स के साथ मारपीट कर दी। मौजूद एक अन्य नर्स ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने उसे भी पीटा। बाद में पता चला कि युवक नर्स का पति है।
मारपीट की दूसरी घटना जिला अस्पताल में घटित हुई, जहां जिला अस्पताल से ड्यूटी कर लौट रही एक एनजीओ कार्यकर्ता के साथ अस्पताल के बाहर एक युवक ने न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि उसके साथ मारपीट तक कर दी। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों ही मामलों में शिकायत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अस्पताल में नर्स की पिटाई से मचा हड़कंप
जिला अस्पताल में पदस्थ अंकिता मंडलेश्वर अस्पताल के मेडिकल वार्ड में ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान उसका पति देवेंद्र पहुंचा और उसके साथ मारपीट की। अंकिता को बचाने साथी नर्स करिश्मा आई तो उसने उसके साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद देवेंद्र भागने लगा, तो अस्पतालकर्मियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अंकिता की शिकायत पर आरोपी देवेंद्र के खिलाफ मारपीट सहित शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है।
युवक ने की महिला के साथ मारपीट
दूसरा मामला भी जिला अस्पताल से जुड़ा हुआ है। जहां जिला अस्पताल में एनजीओ में काम करने वाली लक्ष्मी कुशवाह निवासी करौंदी काॅलोनी के साथ मारपीट हुई है। दोपहर में वह अस्पताल से घर जा रही थी। जैसे ही अस्पताल के गेट से बाहर निकली, बल्लू सेन ने उसके साथ अभद्रता की। बल्लू सेन जिला अस्पताल के गेट के बाहर बाल काटने का काम करता है। लक्ष्मी ने सिटी कोतवाली में उसकी शिकायत की।
लक्ष्मी ने बताया कि बल्लू सेन पहले भी उसे देखकर कमेंटबाजी और गाली गलौज करता रहा है। शनिवार को फिर उसके द्वारा हरकत की गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।
खबरें और भी हैं…