जिले की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा: नगर में हुआ प्रवेश-शहर में कई जगह हुआ स्वागत

देवासएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

देवास में बोल बम के जयकारे के साथ जिले की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा का नगर में प्रवेश हुआ। धाराजी से मां नर्मदा का जल अपनी कावड़ में भर उज्जैन महाकाल का जल अभिषेक करने को निकली कावड़ यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। शहर में कई संस्थाओं द्वारा कावड़ियों को फलाहार के साथ विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री वितरित की गई।

उल्लेखनीय है कि उक्त कावड़ यात्रा प्रतिवर्ष धाराजी से निकलती है जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए उज्जैन पहुंचती है। आज कावड़ यात्रा का नगर में प्रवेश हुआ सभी कावड़ यात्री रात्रि विश्राम मंडी धर्मशाला में करेंगे। उसके बाद कल सुबह कावड़ यात्रा उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी, उसके बाद सोमवार को कावड़ का जल बाबा महाकाल को अर्पित किया जाएगा। बोल बम कावड़ यात्रा के संयोजक गिरधर गुप्ता, संरक्षक प्रदीप मेहता ने बताया कि इस वर्ष कावड़ यात्रा में करीब 1200 कावड़िए शामिल हुए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!