Hindi NewsLocalMpRewaTwo Miscreants Who Came By Car In Rewa Robbed FASTag Scan Machine From Toll, Arrested Within 24 Hours
रीवा14 मिनट पहले
कॉपी लिंकरायपुर कर्चुलियान थाना अन्तर्गत का मामला
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत जुगनिहाई टोल प्लाजा में लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की मानें तो 4 दिन पहले आधी रात कार सवार 2 युवक पहुंचे। जिन्होने फास्टैग स्कैन करने वाली मशीन को लूटकर टोल कर्मी घसीटते हुए फेंक कर फरार हो गए।
तीसरे दिन फरियादी रायपुर कर्चुलियान थाने में पहुंच कर रिपोर्ट शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर लूटी गई फास्टैग स्कैन मशीन और कार को जब्त किया है। वहीं दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है।
ये है मामला
रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र यादव ने बताया कि 2 अगस्त की रात जुगनिहाई टोल प्लाजा के कर्मचारी राज प्रताप सिंह के साथ कार क्रमांक एमपी 53 सीए 5313 के चालक और उसमे बैठे व्यक्ति द्वारा फास्टैग स्कैन करने वाली मशीन कीमती 50000 रुपए लूट कर सनसनी फैला दी।
साथ ही पीड़ित को कार के अंदर से पकड़कर घसीटते हुए फेंक दिया। इसके बाद 4 अगस्त को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। अंतत: पुलिस ने कार क्रमांक एमपी 53 सीए 5313 के चालक और उसमे बैठे व्यक्ति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 394 का अपराध कायम कर वाहन मालिक से पूछताछ की गई।
पूछताछ में वाहन मालिक अरबिन्द उर्फ गुड्डू तिवारी पुत्र संतोष प्रसाद तिवारी (42) निवासी मढ़ी थाना रायपुर कर्चुलियान ने अपने साथी हिन्सलाल उर्फ हिन्सू विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विश्वकर्मा (26) निवासी उमरी के साथ मिलकर जुगनिहाई टोल प्लाजा में लूट की घटना स्वीकार की है।
खबरें और भी हैं…