मैं मालती राय… भोपाल की महापौर: मत्था टेक जोड़े हाथ, फिर 30 मिनट पूजा की; पति के दिए पेन से पहला साइन

Hindi NewsLocalMpBhopalWorshiped With Folded Hands, Then Worshiped For 30 Minutes; The First Sign From The Pen Given By The Husband

भोपाल33 मिनट पहले

मैं मालती राय… भोपाल की महापौर। यह कहते पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। फिर मालती राय अपने कैबिन में पहुंची। मत्था टेककर हाथ जोड़े और फिर करीब 30 मिनट तक पूजा-पाठ किया। जिस चेयर पर वे बैठकर शहर विकास के मुद्दों पर फैसला लेंगी, उस पर बैठने से पहले बकायदा पूजा की। फिर पति के दिए पेन से पहना साइन अपने ज्वाइनिंग लैटर पर किया। कुर्सी संभालने के बाद

दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बातें की। बोलीं कि भोपाल के विकास को लेकर उनका विजन बड़ा है। कई प्राथमिकताएं हैं, लेकिन मैं इन्हें अभी बताऊंगी नहीं बल्कि करके दिखाऊंगी।

मालती राय भोपाल की नौवीं महापौर बनी हैं। उन्होंने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की और कांग्रेस की विभा पटेल को हराया। शनिवार को शुभ मुहूर्त में उन्होंने पहले CM शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में शपथ ली। फिर आईएसबीटी स्थित चौथीं मंजिल पर बने अपने केबिन में जाकर पूजा-अर्चना की। जैसे ही उन्होंने केबिन में प्रवेश किया, गेट के बाहर चप्पलें उतारकर पहले मत्था टेका। इसके बाद हाथ जोड़े और अंदर प्रवेश किया। केबिन में उन्होंने पति एमएल राय के साथ आधे घंटे तक पूजा-पाठ किया।

पति एमएल राय के साथ पूजा-अर्चना करतीं महापौर मालती राय।

पति एमएल राय के साथ पूजा-अर्चना करतीं महापौर मालती राय।

कुर्सी की भी पूजामहापौर ने कुर्सी की भी पूजा की। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी साथ थे। इसके बाद इस पर बैठीं। जब ज्वाइनिंग लैटर पर साइन करने की बात हुई तो पति राय ने मालती को नया पेन दिया। जिससे उन्होंने लैटर पर साइन किए।

पति के दिए नए पेन से पहना साइन करतीं महापौर मालती राय।

पति के दिए नए पेन से पहना साइन करतीं महापौर मालती राय।

भास्कर से बोलीं- मैं क्या चाहती हूं, ये बताऊंगी नहीं; करके दिखाऊंगी

सवाल- आपकी पांच प्राथमिकता क्या रहेंगी?जवाब- मैं क्या चाहती हूं, ये अभी नहीं बताऊंगी। करके दिखाऊंगी। मेरे दिमाग में कई योजनाएं हैं। वे जल्दी सामने आएंगे।

सवाल- बारिश से सड़कें खराब हो गई और सीवेज सिस्टम फैल है?जवाब- बारिश के कारण सड़कें खराब हुईं। इन्हें सुधारा जाएगा। सीवेज सिस्टम को भी बेहतर बनाएंगे।

सवाल- नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि वे शपथ आपको याद दिलाती रहेंगी?जवाब- नेता प्रतिपक्ष को शपथ याद दिलाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। मैं खुद अपने कामों पर काम करुंगी।

सवाल- पार्षद और अधिकारियों में को-ऑर्डिनेशन नहीं बैठ पाता?जवाब- आगे ऐसा नहीं होगा। दोनों के साथ समन्वय बनाएंगे। आपकी तालमेल के साथ काम करेंगे।

सवाल- पार्षदों के साथ कैसे समन्यवय बैठाएंगी?जवाब- मैं सभी पार्षदों के साथ मिलकर काम करुंगी। तभी विकास कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें-

– भोपाल की मेयर मालती राय ने ली शपथ:कलेक्टर ने महापौर सहित 85 पार्षदों को दिलाई शपथ, सीएम ने 6 फ्लाइ ओवर बनाने का किया ऐलान

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!