रतलाम कलेक्टर ने किया लंपी वायरस प्रभावित गांवों का दौरा: रतलाम के ग्रामीण क्षेत्रों में गायों में लंपी वायरस के लक्षण मिलने के बाद हाई अलर्ट पर प्रशासन, कलेक्टर ने किया प्रभावित गांवों का दौरा

Hindi NewsLocalMpRatlamAdministration On High Alert After Getting Symptoms Of Virus Lumpy In Cows In Rural Areas Of Ratlam, Collector Visited The Affected Villages

रतलाम26 मिनट पहले

कॉपी लिंक

रतलाम जिले में लंपी वायरस की दस्तक के बाद कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी आज प्रभावित गांवों के दौरे पर पहुंचे हैं । रतलाम कलेक्टर आज नामली, बरबोदना ,बोदीना ,सेमलिया तथा हतनारा गांव के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं की जानकारी ली। पशुपालकों से कलेक्टर द्वारा चर्चा भी की गई। प्रभावित गांवों में पशु चिकित्सा विभाग टीम पशुओं के सैंपल लेने के साथ उपचार में जुटी हुई है कलेक्टर ने गौशाला संचालकों तथा ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी समझाइश भी दी ।

कलेक्टर और पशु चिकित्सा विभाग के बड़े अधिकारी फील्ड में लेकिन मुख्य ग्राम खंड प्रभारी गायब

दरअसल रतलाम जिले में सेमलिया गांव के बाद अब अन्य गांव में भी लंपी वायरस के लक्षण गायों में मिले हैं। जिसे लेकर पशु चिकित्सा विभाग और प्रशासन अलर्ट पर बने हुए हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद रतलाम कलेक्टर भी आज प्रभावित गांवों के दौरे पर पहुंचे। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक एमके शर्मा द्वारा सभी क्षेत्रों में टीमों का भी गठन किया गया है। लेकिन मुख्य ग्राम खंड रतलाम के प्रभारी डॉ डीके जैन बीते 3 दिनों से फिल्ड से नदारद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ डीके जैन इंदौर निवास करते हैं। उनके क्षेत्र के सेमलिया गांव में ही लंपी वायरस का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला है। लेकिन डॉक्टर जैन आपात परिस्थिति में भी फील्ड से गायब हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!