विदिशा में यातायात व्यवस्था ठप: रोज शाम को लगता है जाम , लोग होते हैं परेशान, रविवार से होगा वन-वे

विदिशाएक घंटा पहले

विदिशा में यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। मुख्य बाजार माधवगंज से लेकर बड़े बाजार तक आए दिन जाम की स्थिति बनती है। इससे लोग परेशान होते हैं। हालात यह हैं कि शाम के समय बाजार में गाड़ी चलाना तो दूर की बात है पैदल चलना भी मुश्किल होता है।

बाजार में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोग सड़कों पर अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। जिससे रास्ता जाम हो जाता है। बाजार में दुकानों के सामने सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहते हैं। जिससे वाहन चालकों को बाजार में से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर में सवसे ज्यादा जाम की समस्या माधवगंज चौराहे से बड़ा बाजार वाले रास्ते पर होती है। इस मार्ग पर दुकानों पर खरीदारी करने के लिए ग्राहक तो जाता है लेकिन वह अपने साथ बाइक व अन्य वाहन लेकर भी बाजार में घुस जाता है। इसके बाद मनमर्जी से यहां-वहां वाहन खड़े कर देता है। नतीजतन बाजार में यातायात व्यवस्था बदहाल हो जाती है। इस वजह से यहां से निकलने वाले लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ता है। बाजार में व्यापारी अपना सामान दुकानों के बाहर जमा देते हैं। वहीं वाहन खड़े हो जाते हैं उपर से इस मार्ग पर चार पहिया वाहन चालक निकलते है जिसकी वजह से बाजार में दिन के समय कई बार जाम लगता है। शहर में हास्पिटल रोड से माधवगंज चौराहे , माधवगंज से बडा बाजार तक जाने वाले मार्ग पर हजारों की संख्या में लोग आवगामन करते है और इसी मार्ग पर सबसे ज्यादा जाम लगता है।

पार्किंग की नहीं है सुविधा

बाजार में वाहनों के पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं है। वहीं दुकानदार सड़क पर सामान रख देते है, जिससे सड़क सकरी हों जाती है साथ में लोग वाहनों को भी वहीं खड़ा करते हैं। इससे रोड तो दिखाई ही नहीं देता है। जब हमने इस सबंधं में एसडीएम गोपाल वर्मा से बात की तो उनका कहना था कि त्यौहारों के मद्देनजर इस प्रकार के हालात निर्मित हो रहे हैं। रविवार से माधवगंज से लेकर बड़े बाजार तक ट्रॉफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा। जिसके तहत भारी वाहनों पर इस रोड पर आना प्रतिबंधित रहेगा।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!